पटना।अपने अनोखे अंदाज़ के लिए मशहूर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इन दिनों स्वास्थ लाभ कर रहे है और इस बीच भी अपने विरोधियो पर चुटकी लेने से बाज़ नहीं आ रहे है. ताजा घटनाक्रम में उन्होंने नितीश कुमार को पलटूराम कह दिया है .
अपने ट्वीट में लिखा है कि जो आदमी महागठबंधन के वोट से कुर्सी पर बैठा है। जिसने दिनदहाड़े जनादेश की डकैती एवं 11 करोड़ बिहारियों के जनादेश का अपमान किया है वह किस ज़ुबान से महागठबंधन का भविष्य बता रहा है। ऐसे पलटू दग़ाबाज़ों को शर्म भी नहीं आती।
बता दें कि नीतीश कुमार ने कुछ दिनों पहले महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा था कि महागठबंधन का कोई भविष्य नहीं है। सीएम नीतीश कुमार के इस बयान पर तेजस्वी समेत महागठबंधन के नेताओं ने कड़ा एेतराज जताया था।
पटना में आयोजित लोक संवाद की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश कुमार ने बिहार में बन रहे महागठबंधन से चुनौती के सवाल पर नीतीश ने कहा, ‘उनका कोई भविष्य नहीं है। हमारे सामने उनकी कोई चुनौती नहीं है।’
नीतीश कुमार के इस बयान पर तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री की भाषा उनकी गरिमा को खत्म कर रहे हैं। नीतीश खुद भी बोल रहे और अपने प्रवक्ताओं को भी गाली देने की ट्रेनिंग दे रहे हैं।