सर्व समाज को बेहतरी की राह दिखाई बाबा गुरु घासीदास ने: बृजमोहन
रायपुर। छत्तीसगढ़ महतारी के सपूत बाबा गुरु घासीदास ने सर्व समाज को नेकी की राह पर चलने की सीख दी थी। समाज में व्याप्त कुरीतियों से मुक्ति की राह उन्होंने बनाई साथ ही मांस-मदिरा का सेवन न करने की बात उन्होंने कही थी। सदियों पहले दिए गए उनके विचार आज भी प्रासंगिक है। हमें समाज को आगे लेकर जाना है तो बाबा गुरु घासीदास के बताए मार्ग पर आगे बढ़ना होगा। यह बात वरिष्ठ भाजपा नेता एवं रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सत्य शक्ति सतनाम सेवा समिति द्वारा संतोषी नगर तथा कुशालपुर में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह के दौरान समाज को संबोधित करते हुए गई।
बृजमोहन ने कहा कि “मनखे-मनखे एक समान” का संदेश देकर बाबा ने सभी को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया था। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में समृद्धि के लिए बाबा घासीदास के विचारों को आत्मसात करना चाहिए। उनके विचार मानवता के लिए श्रेष्ठकर है।
उन्होंने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मेरे लोक निर्माण मंत्री रहते हुए विशाल जैतखाम निर्माण तो अवसर मुझे मिला था। आज देश दुनिया से लोग वहां पहुंच रहे हैं और बाबा के संदेशों को जन जन तक पहुंचाने का काम हो रहा है।
इस अवसर पर रमेश सिंह ठाकुर, कृष्ण कुमार गहरे,डॉ नुकेश डहरिया,जोहन पाटले,सीताराम खरे,गोवर्धन गेन्द्रे, राजेन्द्र जांगड़े,संतराम बघेल,चक्रधारी जगत, पिंटा यादव, आदि उपस्थित थे।