छत्तीसगढ
कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने प्लास्टिक मुक्त रायपुर के लिए कपड़े का झोला उपयोग करने पर दिया जोर
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रवक्ता विकास तिवारी ने रायपुर को प्लास्टिक मुक्त करने के उद्देश्य को लेकर सभी नागरिको से कपडे का झोला उपयोग करने की अपील करते हुए कहा कि गाँधी विचार पदयात्रा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रामखिलावन देवांगन और मंजू देवांगन से मिले थे और उन्होंने देवांगन दंपत्ति से कपड़े का झोला भी खरीदा था जिससे प्लास्टिक उपयोगिता का लगाम लग सके|
प्रदेश प्रवक्ता विकास तिवारी ने प्लास्टिक मुक्त रायपुर करने के लिये देवांगन परिवार को 100 झोले का आर्डर दिया है। इन झोलो के लिये कपड़ा तकरीबन 30 मीटर बिलासा एम्पोरियम सरकारी कपड़ा दुकान से लिया। इस हेतु विभाग की सचिव श्रीमती मनिंदर कौर द्विवेदी ने बहुत सहायता भी की। इन कपड़ो से बनने वाले झोलों का निःशुल्क वितरण किया जायेगा ताकि प्लास्टिक उपयोगिता पर लगाम लग सके।