रायपुर। टाटीबंध में आए दिन लगातार हादसे हो रहे है, जिसके चलते कई युवाओं को जान गंवानी पड़ी। आज भी टाटीबंध में हादसे में एक युवक की मौत हो गई। इस तरह के हादसों के लिए एनएचआई एवं ठेकेदार जिम्मेदार है। ये लोग बीजेपी के इशारे पर कमीशन के चक्कर में लापरवाही पूर्वक काम कर खस्ताहाल रोड का निर्माण किया। पूर्व में भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं, जिससे ना जाने कितने परिवार के चिराग बुझ गए। इन हादसों को लेकर पूर्व में एनएचआई के अधिकारियों के खिलाफ थाने में शिकायत की गई थी पर शिकायत के बाद भी अब तक ठेकेदार एवं एनएचआई के अधिकारियों के ऊपर कोई कार्यवाही नही हुई। आज हुए हादसे को लेकर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि हादशे की जानकारी होते ही मन व्याकुल होगया पूर्व में शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई यदि पुलिस प्रशाशन एनएचआई के अधिकारियों एवं ठेकेदार के ऊपर कार्यवाही करते तो शायद ये हादसा नही होता हम सब कांग्रेसजन एसपी से मिलकर 20 तारीख को लापरवाह ठेकेदार एवं एनएचआई के अधिकारियों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराएंगे आम जनता के साथ उनके जान से खिलवाड़ नही चलेगा।

About The Author

You missed