रायपुरवासियों ने 17 वीर शहीदों को शंखनाद कर तो कोरोना के जीवनरक्षकों के लिए ताली-थाली बजाकर जताया आभार
रायपुर। देश एक विपदा के दौर से गुजर रहा है। एक ओर आज देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर घर बाल्कनी, टेरिस, आंगन में लोगों ने जहां घंटी बजाकर ,थाली और ताली बजाकर हमारे वीर जीवन रक्षकों सहित पुलिस मीडिया का आभार जताया वहीं दूसरी ओर पुलिस-नक्सलियों के हमले में शहीद 17 जवानों को शंखनाद कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
आपातकालीन परिस्थितियों में कार्यरत कोरोना सेनानियों के सम्मान अभिवादन प्रस्तुत किया। जनता कर्फ्यू के आव्हान पर पूरा देश एक साथ नजर आया। सुनी गलियों में अचानक बालकनी और घर के बाहर आकर थाली, ताली, घंटी और शंख की शोर सुनकर जानवर भी भागते नजर आए। इधर देश के कई हिस्सों में जनता कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवा प्रदाने करने वालों के सम्मान और आभार व्यक्त करने जनता ने शाम पांच बजे छतों और बालकनियों पर ताली और घंटियां बजायी। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक घण्टा बजाकर कोरोना के खिलाफ जंग के लिए आभार जताया। इसके साथ ही उन वीर शहीदों को भी श्रद्धसुमन शंखनाद कर अर्पित करते दिखें। कोरोना व शहीद हुए जवान, ये दोनों ही देश के लिए दुखद है। यहीं कारण है आज लोगों ने एकजुट होकर इस बन्द को सफल किया।