DreamFolks Services : अगले सप्ताह होगी इस IPO की लिस्टिंग
नई दिल्ली, 28 अगस्त। DreamFolks Services : ड्रीमफोक्स सर्विसेज (DreamFolks IPO) के आईपीओ को निवेशकों से तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी का आईपीओ 56.88 गुना सब्सक्राइब किया गया है। बता दें कि करीब तीन महीने बाद दूसरा आईपीओ मार्केट में लाॅन्च होने जा रहा है और दोनों ही आईपीओ के लिए निवेशकों ने बढ़-चढ़ कर बोली लगाईं। इसी सप्ताह सीरम एजीएस टेक का आईपीओ लाॅन्च हुआ और इसने अपने निवेशकों को पहले ही दिन बंपर मुनाफा कराया। अब निवेशकों को यही उम्मीद ड्रीमफोक्स सर्विसेज के आईपीओ से भी है। आपको बता दें कि ड्रीमफोक्स सर्विसेज आईपीओ का ग्रे मार्केट में लगातार भाव बढ़ रहा है।
कितना है GMP?
मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, ड्रीमफोल्क्स आईपीओ (DreamFolks Services 🙂 जीएमपी आज ₹102 है, जो काफी पाॅजिटिव संकेत दे रहा है। शुक्रवार से लगातार स्टॉक का ग्रे मार्केट मूल्य ₹100 से ऊपर बना हुआ है। सेकेंडरी मार्केट में ट्रेंड रिवर्सल ने पब्लिक इश्यू के लिए चाल चली है। हालांकि, ड्रीमफोल्क्स आईपीओ जीएमपी में तेज उछाल में बोलीदाताओं की मजबूत प्रतिक्रिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि अगर बाजार में सकारात्मक रुख जारी रहा तो ड्रीमफोक्स आईपीओ जीएमपी में कुछ और तेजी की उम्मीद की जा सकती है। बता दें कि ड्रीमफोक्स सर्विसेज के आईपीओ का प्राइस बैंड 308-326 रुपये है।
ड्रीमफोल्क्स आईपीओ जीएमपी का क्या मतलब है?
बाजार पर नजर रखने वालों ने कहा कि ड्रीमफोल्क्स आईपीओ जीएमपी (DreamFolks Services 🙂 आज ₹102 है, जिसका मतलब है कि ग्रे मार्केट उम्मीद कर रहा है कि ड्रीमफोक्स आईपीओ लिस्टिंग ₹428 (₹326 + ₹102) के आसपास होगी, जो कि ₹308 से ₹326 प्रति इक्विटी शेयर के अपने मूल्य बैंड से लगभग 31 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने कहा कि ग्रे मार्केट संकेत दे रहा है कि ड्रीमफोल्क्स आईपीओ अपनी लिस्टिंग डेट पर 30 प्रतिशत से अधिक के प्रीमियम पर सूचीबद्ध हो सकता है। बता दें कि इस आईपीओ की संभावित लिस्टिंग डेट 6 सितंबर 2022 है।