CM Chauhan Announcement : सीएम का बड़ा ऐलान, 413 सभी अवैध कॉलोनियां होंगी वैध
मंदसौर, 08 दिसंबर।CM Chauhan Announcement : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर गौरव दिवस के अवसर पर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के सभी 413 शहरों में अवैध कॉलोनियों को वैध किया जाएगा। इसके लिए नाममात्र की राशि ली जाएगी।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को बड़ी राहत देते हुए सभी 413 शहरों की अवैध कॉलोनियों को वैध करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि सरलीकरण करते हुए नाममात्र की राशि वसूल की जाएगी और अवैध कॉलोनियों को वैध किया जाएगा। इससे इन कॉलोनियों में भी अन्य कॉलोनियों की तरह सुविधाएं मिलने लगेंगी।
मंदसौर में मंदसौर गौरव दिवस समारोह में भाग लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नगरों के विकास की संपूर्ण रूपरेखा बनाना है। इसलिए इसी माह नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों को बुलाएंगे, उनके साथ बैठकर शहरों के विकास की रूपरेखा और रणनीति तैयार करेंगे।
सरकार भोपाल से नहीं चौपाल से चलेगी
उन्होंने कहा कि जनता को लाभ पहुंचाने की जितनी भी हितग्राही मूलक योजनाएं हैं, उनके लिए सीएम जनसेवा शिविर लगाया जाएगा। सरकार भोपाल से नहीं चौपाल से चलेगी। इसी भाव से हमने ये शिविर लगाए थे। बारह हजार करोड़ रुपये पीने के पानी और सीवेज सिस्टम के लिए पूरे मध्यप्रदेश में हम खर्च करने वाले हैं।
शिवराज ने कहा कि दो सौ से ज्यादा शहर गौरव दिवस मना चुके हैं। भगवान पशुपतिनाथ का शहर मंदसौर अद्भुत है। हूणों पर सम्राट यशोधर्मन ने विजय प्राप्त की थी, इस वजह से आठ दिसम्बर को हमने गौरव दिवस के रूप में चुना।
शिवना नदी का जीर्णोद्धार होने वाला है। यहां भी एक भव्य कॉरिडोर की शुरुआत हो जाए, उसकी रूपरेखा तैयार कीजिए। मंदसौर की गरिमा के अनुरूप एक परिसर का निर्माण होना चाहिए।
इस दौरान उन्होंने मंदसौर वालों से अपील भी की है कि जन्मदिन, वर्षगांठ पर पेड़ लगाएं। पानी की एक भी बूंद व्यर्थ न जाएं, जल का सदुपयोग हो। हमारे गांव और वार्ड का प्रत्येक बच्चा स्कूल जाए, अपने गांव को नशामुक्त बनाएं।