Breaking Newsछत्तीसगढ

Bhanupratappur Election : आज से नामांकन, यदि अपराधी कैंडिडेट है तो मतदान से 2 दिन पूर्व विज्ञापन के जरिए करना होगा प्रचार

कांकेर, 10 नवंबर। Bhanupratappur Election : छत्तीसगढ़ के कांकेर में भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए गुरुवार से नामांकन शुरू हो जाएंगे। इसके बाद उम्मीदवार 17 नवंबर तक पर्चा भर सकेंगे। चुनाव में 5 दिसंबर को वोटिंग होगी, जबकि 8 दिसंबर को नतीजा आएगा।

अपराध की जानकारी करना होगा प्रचार

खास बात यह है कि चुनाव लड़ने वाला उम्मीदवार अगर (Bhanupratappur Election) अपराधी है तो वोटिंग से दो दिन पहले समाचार पत्र और टेलीविजन के माध्यम से तीन बार जानकारी देनी होगी। यानी उसे विज्ञापन के जरिए प्रकाशित व प्रसारित करना होगा। 

ऐसा ही नियम राजनीतिक दल के उम्मीदवार के लिए भी है। हालांकि इसमें थोड़ा संशोधन है। अगर राजनीतिक पार्टी का प्रत्याशी है तो उस दल को ऐसे ही प्रकाशित व प्रसारित कराना होगा। साथ ही अपराध की जानकारी वेबसाइट, सोशल मीडिया, फेसबुक और ट्विटर के जरिए भी देनी होगी। विशेष रूप से यह भी बताना होगा कि बिना आपराधिक चरित्र वाले इंसान के स्थान पर अपराधी उम्मीदवार का चयन क्यों किया गया। ऐसा न करना सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना होगी। 

नामांकन10 नवंबर से 17 नवंबर
नामांकन की जांच 18 नवंबर
नाम वापसी 21 नवंबर तक
मतदान5 दिसंबर
मतगणना/परिणाम 8 दिसंबर
कुल वोटर1,95,678
पुरुष मतदाता95,186
महिला मतदाता1,00491
थर्ड जेंडर01

पांच हजार जमानत पर ऑनलाइन आवेदन

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया, उम्मीदवारों को इस बार ऑनलाइन नामांकन और जमानत राशि जमा करने की सुविधा होगा। बस इस नामांकन फॉर्म का प्रिंटआउट और संबंधित दस्तावेज हार्डकॉपी में निर्वाचन अधिकारी को देना होगा।अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट होने की वजह से जमानत राशि के तौर पर केवल पांच हजार रुपए जमा कराया जाएगा। 

उम्मीदवारों को चुनाव खर्च के लिए खोलना होगा नया एकाउंट

आयोग की ओर से बताया गया, चुनाव के लिए उम्मीदवार को एक अलग बैंक एकाउंट खोलना होगा। नामांकन पत्र दाखिल करते समय इस अलग बैंक एकाउंट का उल्लेख करना होगा। नामांकन की तारीख से लेकर परिणाम की घोषणा तक पूरा खर्च इसी एकाउंट के जरिए किया जाएगा। चुनाव में उम्मीदवार के निर्वाचन व्यय की सीमा 40 लाख रुपए तय की गई है। अब तक यह 25 लाख रुपए तक थी। 

मतदान का समय अभी तय नहीं

कांकेर की भानुप्रतापपुर सीट नक्सल प्रभावित (Bhanupratappur Election) है। ऐसे में मतदान का समय तय नहीं किया गया है। छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले ने बताया कि अभी सुरक्षा स्थितियों की समीक्षा की जानी है। उसके बाद मतदान का समय तय कर दिया जाएगा। यह समय 10 नवंबर को जारी चुनाव की अधिसूचना के साथ घोषित किया जाना है। इस बार पांच संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यानी यह केंद्र पूरी तरह से महिला कर्मचारियों से संचालित होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button