Big Update on Delhi Blast: Major action taken in Delhi blast case...! Terrorist Umar Mohammad's house blown up with IED... Fertilizer and seed vendor detainedBig Update on Delhi Blast

श्रीनगर, 14 नवंबर। Big Update on Delhi Blast : दिल्ली के लाल किले के पास कार ब्लास्ट को अंजाम देने वाले आतंकी डॉ. उमर मोहम्मद के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलवामा स्थित उसके घर को सुरक्षा बलों ने IED से नियंत्रित तरीके से ध्वस्त कर दिया। इलाके को घेरकर पूरी प्रक्रिया सुरक्षा नियमों के तहत की गई।

फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी से मिली दूसरी संदिग्ध कार

जांच में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। गुरुवार को अल-फलाह यूनिवर्सिटी, फरीदाबाद की पार्किंग से एक सफेद मारुति ब्रेजा बरामद की गई। यह कार डॉ. शाहीन शाहिद के नाम पर रजिस्टर्ड है, जिसे पहले ही ‘व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल’ केस में गिरफ्तार किया जा चुका है।

कार की जांच जम्मू-कश्मीर पुलिस कर रही है। बम निरोधक दस्ते ने वाहन की गहन तलाशी ली। यूनिवर्सिटी परिसर में खड़ी अन्य गाड़ियों की भी जांच जारी। सभी वाहन मालिकों की पहचान की पुष्टि की जा रही है।

जांच एजेंसियों ने बताया कि मुख्य आरोपी उमर मोहम्मद, मुजम्मिल अहमद और शाहीन शाहिद ने अपनी पूरी प्लानिंग एक एन्क्रिप्टेड स्विस मैसेजिंग ऐप के जरिए की थी। DNA सैंपल की जांच से यह भी पुष्टि हुई है कि ब्लास्ट वाली Hyundai i20 कार उमर मोहम्मद ही चला रहा था।

नूंह में छापेमारी, खाद-बीज बेचने वाला दुकानदार हिरासत में

जांच टीम ने गुरुवार को हरियाणा के नूंह के पिनांगवा इलाके में छापेमारी की। यहां से खाद और बीज बेचने वाले एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। शंका है कि आतंकियों ने NPK खाद की बड़ी मात्रा इसी दुकान से खरीदी थी।

फरीदाबाद के खंडावली गांव से लाल फोर्ड इकोस्पोर्ट जब्त

बुधवार को जांच टीम ने आतंकी मॉड्यूल की दूसरी कार लाल फोर्ड इकोस्पोर्ट खंडावली गांव से बरामद की। कार को गांव में पार्क करने वाले शख्स को फरीदाबाद पुलिस ने पकड़ा और बाद में उसे दिल्ली पुलिस के हवाले किया गया।

IED ले जाने के लिए तीन कारें खरीदी थीं

जांच में सामने आया है कि आतंकियों ने IED ले जाने और ब्लास्ट को अंजाम देने के लिए कुल तीन कारें खरीदी थीं।
इसके बाद दिल्ली पुलिस ने पूरे शहर में हाई अलर्ट, सभी थानों, चौकियों और बॉर्डर पॉइंट्स पर सतर्कता बढ़ा दी है।

About The Author