पटना, 14 नवंबर। Bihar Election Results 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना शुरू हो चुकी है। शुरुआती रुझानों में एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है। आज तय हो जाएगा कि बिहार की गद्दी पर कौन बैठने वाला है। NDA 44 और महागठबंधन 25 सीटों पर आगे। अन्य दल 7 सीटों पर आगे चल रहे हैं। रघुनाथपुर से ओसामा आगे, बांकीपुर से नितिन नवीन आगे।
बिहार में बैलेट पेपर की गिनती शुरू हो गई है। रुझानों में छपरा से खेसारी पीछे चल रहे हैं। वहीं, अलीनगर से मैथिली ठाकुर और मोकामा से अनंत सिंह आगे चल रहे हैं।
एनडीए और महागठबंधन दो छोर पर खड़े हैं और नीतीश-तेजस्वी में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। सूबे की 243 सीटों के लिए हुए दो चरणों में पड़े वोटों की गिनती 46 केंद्रों पर हो रही है। नीतीश कुमार ने पूरे जोश-ओ-खरोश के साथ जीत का दम भरा है, तो वहीं तेजस्वी यादव ने भी 18 नवंबर को शपथ लेने का दावा किया है।
एग्जिट पोल में महिलाओं और ओबीसी का समर्थन एनडीए को मिलने की संभावना जताई गई है। एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को महिलाओं, ओबीसी और ईबीसी वर्ग का मजबूत समर्थन मिला है। चुनाव नतीजे तय करेंगे कि सत्ता नीतीश की रहेगी या तेजस्वी बिहार के मुस्तकबिल की नई कहानी लिखेंगे।
सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती और इसके बाद EVM की गिनती हो रही है। 243 सीटों में बहुमत के लिए 122 सीटें जरूरी हैं। वोटों की गिनती के मद्देनजर प्रशासन ने सभी जिलों में सुरक्षा के जरूरी इंतजाम किए हैं। चुनाव आयोग भी अपने स्तर पर सभी तरह की तैयारियां कर चुका है।

