छत्तीसगढजुर्म

Bilaspur News: प्रोफेसर के मोबाइल पर लिंक भेजकर एक लाख की धोखाधड़ी

बिलासपुर, 15 मार्च। Bilaspur News: कोनी क्षेत्र में गुस्र् घासीदास विश्वविद्यालय के प्रोफेसर से आनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जालसाजों ने उनके मोबाइल पर लिंक भेजकर एसबीआइ योनो पर केवाइसी अपडेट करने के लिए कहा। मैसेज के साथ ही एक लिंक भेजा गया था। लिंक ओपन करने पर उनके मोबाइल पर एक ओटीपी आया। इसके एप में डालते ही दो बार में उनके खाते से एक लाख 25 हजार स्र्पये पार हो गए। प्रोफेसर की शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

कोनी स्थित गुस्र् घासीदास विश्वविद्यालय नवीन आवासीय परिसर में रहने वाले डा. पारिजात ठाकुर प्रोफेसर हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि मंगलवार को उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से एक मैसेज आया। इसमें उनके एसबीआइ योनो एप पर केवाइसी अपडेट करने के लिए कहा गया। मैसेज में एक लिंक भी था। प्रोफेसर ने उस लिंक को ओपन किया। लिंक को खोलकर उन्होंने अपना पैन नंबर और आधार कार्ड नंबर अपडेट किया। आधार और पैन लिंक करने के लिए उनके मोबाइल पर दो बार ओटीपी आया। ओटीपी को लिंक में दर्ज करते ही उनके खाते से दो बार में एक लाख 25 हजार रूपये पार हो गए। बैंक खाते से रूपये निकाले जाने की जानकारी मिलते ही प्रोफेसर ने कोनी थाने में शिकायत की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

आनलाइन धोखाधड़ी की तत्काल करें शिकायत

आनलाइन धोखाधड़ी और खाते से आनलाइन रूपये निकाले जाने पर साइबर अपराध सेल की ओर से टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। इस नंबर पर काल करके पीड़ित अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। साइबर अपराध सेल संबंधित खाते को ब्लाक कराने के साथ खाते में रूपये वापस कराने का प्रयास करती है। साथ ही संबंधित खाते की जानकारी भी स्थानीय पुलिस को उपलब्ध कराती है। इससे पुलिस को अपराधी की तलाश में सहायता मिलती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button