BSP Train Accident Update: 11 killed in Bilaspur train accident! An injured child was found among the debris... No trace of his parents... Watch the video here.BSP Train Accident Update

बिलासपुर, 05 नवंबर। BSP Train Accident Update : बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास रविवार शाम एक भीषण रेल हादसा हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया। तेज रफ्तार में आ रही MEMU लोकल ट्रेन ने खड़ी मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे 11 यात्रियों की मौत हो गई और करीब 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्टेशन परिसर में चीख-पुकार और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

माता-पिता का नहीं मिला सुराग

इस भयावह मंजर के बीच एक मासूम बच्चे की जिंदगी बच गई, लेकिन उसके माता-पिता का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। जब राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंचा, तो बच्चा मलबे के पास घायल हालत में मिला। उसे तुरंत रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। रेलवे प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि जो भी व्यक्ति बच्चे के परिजनों के बारे में जानकारी रखता हो, वह तुरंत रेलवे अस्पताल या बिलासपुर रेल कंट्रोल रूम से संपर्क करे।

हादसे के बाद एनडीआरएफ, रेलवे पुलिस, स्थानीय पुलिस और मेडिकल टीमों ने संयुक्त रूप से राहत और बचाव अभियान शुरू किया। सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। रेलवे प्रशासन ने प्राथमिक राहत के रूप में घायलों को ₹50,000 की सहायता राशि प्रदान की है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि MEMU ट्रेन ने सिग्नल तोड़ते हुए खड़ी मालगाड़ी के पिछले हिस्से में टक्कर मारी, जिससे सिग्नलिंग सिस्टम और ओवरहेड तारों को भारी नुकसान हुआ और ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर हुआ, जिसके कारण इस रूट पर रेल यातायात को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

बिलासपुर – 7777857335, 7869953330
चांपा – 8085956528
रायगढ़ – 9752485600
पेंड्रा रोड – 8294730162
कोरबा – 7869953330
उसलापुर – 7777857338
दुर्घटनास्थल – 9752485499, 8602007202

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह बेहद दर्दनाक घटना है। उन्होंने अधिकारियों को त्वरित राहत और बचाव कार्यों में पूरी तत्परता से जुटने के निर्देश दिए हैं। वहीं रेलवे प्रशासन ने मुआवजा घोषित किया है, मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख, गंभीर रूप से घायलों को ₹5 लाख और सामान्य घायलों को ₹1 लाख सहायता राशि दी जाएगी।

About The Author

You missed