Carbon Monoxide Gas: A tragic accident! A sixth-grade student went to take a bath and was locked in the bathroom for an hour. Carbon monoxide gas from the geyser claimed the girl's life. Read the experts' warning here.Carbon Monoxide Gas

अलीगढ़, 12 नवंबर। Carbon Monoxide Gas : जन्मदिन की खुशियां कुछ ही दिनों में मातम में बदल गईं। अलीगढ़ के शिवाजीपुरम कॉलोनी में रहने वाली क्लास 6 की छात्रा मानवी सिंह की गैस गीजर से निकलने वाली जहरीली गैस के कारण दम घुटने से मौत हो गई। हादसे के वक्त वह बाथरूम में नहा रही थी।

तीन दिन पहले ही मनाया था जन्मदिन

महज 12 साल की मानवी सिंह ने तीन दिन पहले ही अपना जन्मदिन परिवार और दोस्तों के साथ मनाया था। कोई नहीं जानता था कि कुछ ही घंटों बाद यह खुशहाल घर ग़म में डूब जाएगा। मानवी ओएलएफ स्कूल में कक्षा 6 की छात्रा थी।

सेना के जवान की बेटी थी मानवी

मानवी के पिता देवेंद्र सिंह भारतीय सेना में सेवारत हैं और फिलहाल जैसलमेर में तैनात हैं। घर पर उसकी मां नीतू सिंह, जो शिक्षिका हैं, और छोटा भाई आरव रहते हैं। परिवार पर यह हादसा कहर बनकर टूटा है।

बाथरूम में बंद रही एक घंटे तक

रविवार को अवकाश होने के कारण मानवी घर पर ही थी। करीब सुबह 11:30 बजे वह नहाने के लिए बाथरूम में गई। एक घंटे तक बाहर न आने पर मां नीतू सिंह चिंतित हुईं। घर पर मौजूद प्लंबर की मदद से दरवाजा तोड़ना पड़ा। अंदर का नज़ारा देखकर सबके होश उड़ गए, मानवी बेसुध अवस्था में फर्श पर पड़ी थी।

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

परिजन उसे तुरंत निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार, यह मौत गैस गीजर से उत्पन्न कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के कारण हुई, जो बाथरूम के बंद वातावरण में ऑक्सीजन की कमी से घातक रूप ले लेती है।

विशेषज्ञों की चेतावनी

विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि बंद बाथरूम में गैस गीजर का इस्तेमाल न करें। इससे ऑक्सीजन का स्तर गिर जाता है और कार्बन मोनोऑक्साइड बनती है, जो कुछ ही मिनटों में जानलेवा साबित हो सकती है। यह दर्दनाक हादसा अलीगढ़ में ही नहीं, पूरे प्रदेश के लिए चेतावनी है, थोड़ी सी लापरवाही एक मासूम जान ले सकती है।

About The Author

You missed