CGMSC Strict on Quality: Big news...2 medicines banned in Chhattisgarh...! Color changing tablets and injection with side effects... Major action by CGMSC... See the medicine here...?CGMSC Strict on Quality

रायपुर, 05 नवंबर। CGMSC Strict on Quality : राज्य में दवाओं की गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSC) लगातार निरीक्षण और निगरानी की प्रक्रिया चला रहा है। इसी क्रम में हाल ही में की गई जांच के बाद दो दवाओं के कुछ बैचों पर एहतियातन अस्थायी रोक लगाई गई है।

कॉर्पोरेशन द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, ड्रग वेयरहाउस कवर्धा में बैक्लोफेन 10 एमजी टैबलेट (Drug Code- ND88) के Batch No. RT24126 और RT25018 का भौतिक सत्यापन किया गया, जिसमें कुछ पैकेट्स पर रंग परिवर्तन पाए गए। इसे देखते हुए CGMSC ने इन बैचों के वितरण और उपयोग पर अस्थायी रोक लगाते हुए नमूनों को NABL मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला में पुनः परीक्षण के लिए भेजा है।

इसी प्रकार, रीजनल ड्रग वेयरहाउस बिलासपुर से आयरन सुक्रोज 100 एमजी इंजेक्शन (Drug Code- D285) के Batch No. V24104 का उपयोग प्राथमिक स्वास्थ्य एवं जच्चा-बच्चा केंद्र, बंधवापारा (हेमू नगर) में किया जा रहा था। उपयोग के दौरान एक मरीज में साइड इफेक्ट की सूचना मिलने पर, इस बैच के उपयोग पर भी सावधानीवश रोक लगा दी गई है।

CGMSC ने स्पष्ट किया है कि दोनों मामलों में परीक्षण परिणाम और जांच रिपोर्ट (CGMSC Strict on Quality) प्राप्त होने के बाद ही आगे की कार्रवाई निविदा की शर्तों और नियमों के अनुसार की जाएगी। कॉर्पोरेशन ने कहा है कि राज्य के मरीजों को सुरक्षित, गुणवत्तापूर्ण और विश्वसनीय दवाएं उपलब्ध कराने के लिए सतत निगरानी और गुणवत्ता परीक्षण की प्रक्रिया जारी रहेगी।

About The Author

You missed