CM लौटे बिहार से…दिया कई मुद्दों पर बयान… देखिए क्या बोले…
रायपुर, 24 अक्टूबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पटना दौरे से शाम को लौटे। उन्होंने माना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, उन्होंने राहुल गांधी को निमंत्रण दिया गया है 1 नवंबर के लिए और उन्होंने अपनी आने की सहमति दी है।
आगे उन्होंने कहा कि, ग्वालियर में दो जगह आम सभा का आयोजन था लेकिन सभा की अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि बिहार में जो स्थिति है बिहार के लोग बहुत गुस्से में हैं। कोविड-19 के समय जो लाखों लोग वापस लौटे उनके लिए कोई इंतजाम नहीं था। बाढ़ आई उसमें भी कोई सहायता नहीं मिली। कृषि कानून का विरोध वहां भी नजर आ रहा है।
कोविड-19 वैक्सीन को लेकर कहा मुख्यमंत्री ने कहा कि, जब वैक्सीन पूरी दुनिया में बनी ही नहीं है तो सीतारमण जी कैसे बांट लेंगी। कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर CM ने कहा कि अहंकार जब रावण का नहीं रहा तो भारतीय जनता पार्टी का कहां रहेगा। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि सरकार अहंकार में हैं।
रमन सिंह के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि बस्तर में उद्योग लगाने के लिए क्या दूसरे ग्रह से जमीन लाएंगे उस पर भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि, पता नहीं रमन सिंह कौन सी दुनिया में जी रहे हैं। हमारे पास जो जगह है उसी में हम प्लांट लगाएंगे। हम इतना बड़ा प्लांट नहीं लगाएंगे की हजारों एकड़ जमीन की जरूरत पड़े। छोटी-छोटी यूनिट हम लगाएंगे उनके शासनकाल में केवल एमओयू हुआ एक भी उद्योग कहां आए।
मरवाही उपचुनाव में टी एस सिंहदेव के बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसकी मुझे जानकारी नहीं है लेकिन मैं इतना जानता हूं कि मरवाही उपचुनाव हम भारी बहुमत से जीतेंगे। सिंह देव ने बयान दिया था कि जोगी पार्टी का वोट शेयर जिस पार्टी में जाएगा वही चुनाव जीतेगी।