खेलराष्ट्रीय

FIH World Cup : Hockey World Cup 2023 में भारत के लिए स्पेन से मुश्किल होगी इंग्लैंड की टीम : रीड

नई दिल्ली, 14 जनवरी। FIH World Cup : मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा कि इंग्लैंड की टीम स्पेन की तुलना में मुश्किल प्रतिद्वंद्वी होगी जिसे भारत ने एफआईएच विश्व कप के शुरुआती मैच में 2-0 से हराया था और घरेलू टीम रविवार को दूसरे ग्रुप मैच में कोई कमी नहीं छोड़ सकती। शुक्रवार को भारत की जीत में स्थानीय खिलाड़ी अमित रोहिदास और मिडफील्डर हार्दिक सिंह ने गोल दागे। 5वीं रैंकिंग की इंग्लैंड के खिलाफ जीत से भारत क्वॉर्टर फाइनल के एक कदम करीब पहुंच जाएगा। क्योंकि पूल-डी के अंतिम मैच में वेल्स को हराना मुश्किल नहीं होगा। भारत विश्व रैंकिंग में छठे और वेल्स 15वें स्थान पर है।

रीड ने कहा कि हम अगले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ होंगे और यह मुकाबला मुश्किल होगा. क्योंकि उनकी टीम हमसे ऊंची रैंकिंग पर है। हम जानते हैं कि राष्ट्रमंडल खेलों में इंग्लैंड की टीम कितनी मुश्किल होती है। उन्होंने कहा कि इसलिए हम (स्पेन के मैच के) इसी प्रदर्शन को जारी रखने की कोशिश करेंगे। हमने स्पेन के खिलाफ डिफेंस में काफी अच्छा प्रदर्शन किया, हमें इसे जारी रखना होगा।

हमारा ध्यान एक बार में एक मैच पर : हरमनप्रीत

कप्तान हरमनप्रीत सिंह भी इससे सहमत थे कि इंग्लैंड की टीम काफी मजबूत होगी और घरेलू टीम को उन्हें हराने के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ हॉकी खेलनी होगी। उन्होंने कहा कि हम एक बार में एक मैच पर ही ध्यान लगा रहे हैं। स्पेन के खिलाफ मैच हो चुका है और हमारा ध्यान इंग्लैंड पर है और हम इसके लिए योजना बना रहे हैं।

पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने की उम्मीद

हरमनप्रीत ने कहा कि पेनल्टी कॉर्नर हासिल करना बहुत महत्वपूर्ण है और हम पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर बेहतर कर सकते हैं। हम इसमें बेहतर करने की उम्मीद लगाए हैं। हालांकि यह ड्रैग फ्लिकर स्पेन के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सका। उन्होंने कहा कि एक बार फिर हमें टीम प्रयास की जरूरत होगी। जो खिलाड़ी किसी दिन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, हमें उनके प्रदर्शन की भी भरपाई करनी होगी।

स्ट्रेटेजी के तहत खेलना फायदेमंद

रोहिदास ने राउरकेला में पंपोश स्पोर्ट्स होस्टल से ही हॉकी सीखना शुरू किया था। उन्होंने कहा कि मैदान पर टीम की योजना के हिसाब से खेलना ही मैच जीतने के लिए अहम होगा। मैंने यहां हॉकी खेलना शुरू किया था और घरेलू मैदान पर खेलना काफी शानदार अहसास है। दर्शकों से हमें जो समर्थन मिला, उससे हमारा काफी मनोबल बढ़ा लेकिन एक बार हम पिच पर होते हैं तो मैच पर ध्यान लगाने की कोशिश करते हैं।

रोहिदास ने कहा कि यह टीम का प्रयास है और टीम की बदौलत ही मुझे घरेलू दर्शकों के सामने गोल करने का मौका मिला। मेरे परिवार के सदस्य भी इनमें शामिल थे। हम दबाव में नहीं हैं और हमारी सफलता के लिए मैदान पर टीम की योजना के हिसाब से खेलना ही अहम होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button