Historic Victory: NDA wins a historic victory! Minister Guru Khushwant Saheb says, "The mandate of Bihar is a step towards change in Indian politics."Historic Victory

रायपुर, 14 नवंबर। Historic Victory : बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब जी ने कहा कि यह परिणाम लोकतंत्र की परिपक्वता और विकास पर आधारित राजनीति की निर्णायक जीत है।

मंत्री साहेब जी ने कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की विकासनीति पर पूरा विश्वास है। उन्होंने कहा कि देश की राजनीति अब जाति और क्षेत्रवाद से आगे बढ़कर विकास, सुशासन और पारदर्शिता पर केंद्रित हो रही है।

विकास कार्यों की स्वीकृति का परिणाम

उन्होंने कहा कि एनडीए को मिला यह जनसमर्थन पिछले वर्षों में किए गए मूलभूत विकास कार्यों की जनता द्वारा दी गई स्वीकृति है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण ढांचा और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने के प्रयासों को जनता ने सकारात्मक रूप से स्वीकार किया है, जिसके परिणामस्वरूप इतना बड़ा जनादेश मिला है।

नई सरकार से बढ़ी जनता की अपेक्षाएं

मंत्री साहेब जी ने कहा कि इस विशाल जनादेश के साथ जनता की अपेक्षा भी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि नई सरकार को युवाओं को रोजगार, किसानों को आर्थिक सुरक्षा, व्यापारियों को बेहतर वातावरण और आम जनता को विश्वसनीय सुविधाएँ उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी निभानी होगी।

राष्ट्रीय राजनीति को मिला नया संदेश

मंत्री साहेब जी के अनुसार, बिहार के परिणामों ने राष्ट्रीय राजनीति को भी स्पष्ट संदेश दिया है कि जनता अब ठोस काम चाहती है, केवल वादे नहीं। उन्होंने विश्वास जताया कि नई सरकार विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगी।

अन्य राज्यों पर भी पड़ेगा प्रभाव

मंत्री गुरु खुशवंत साहेब जी ने कहा कि बिहार की प्रगति का असर देश के अन्य राज्यों पर भी सकारात्मक रूप से पड़ेगा।
साथ ही, उन्होंने उम्मीद जताई कि छत्तीसगढ़ और बिहार के सांस्कृतिक एवं आर्थिक संबंध और अधिक मजबूत होंगे।

मंत्री साहेब जी ने बिहार की जनता और एनडीए गठबंधन को इस ऐतिहासिक जीत पर शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह परिणाम आने वाले वर्षों में विकास आधारित राजनीति को नई दिशा देगा।

About The Author

You missed