Indian Railways: Passengers wrapped in white sheets in the blue light of night... relief from this horrifying sight! Printed sheets will now be available in AC coaches.Indian Railways

नई दिल्ली, 05 नवंबर। Indian Railways : भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और ऑनबोर्ड अनुभव को और बेहतर बनाने की दिशा में एक आकर्षक बदलाव किया है। अब एसी कोचों में रात के समय नीली रोशनी में सफेद चादर ओढ़े यात्रियों का असहज दृश्य नहीं दिखेगा। रेलवे ने इन सफेद चादरों को हटाकर रंगीन प्रिंटेड चादरें देने का फैसला किया है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में इस नई पहल की शुरुआत करते हुए कहा कि यह परिवर्तन यात्रियों के आराम, स्वच्छता और सौंदर्य अनुभव को ध्यान में रखकर किया गया है। अब एसी कोचों में सांगानेरी डिज़ाइन वाली कलरफुल प्रिंटेड चादरें दी जाएंगी, जिससे यात्रियों को न केवल स्वच्छता बल्कि एक नया और आकर्षक माहौल भी महसूस होगा।

पहला चरण जयपुर-असरवा एक्सप्रेस से शुरू किया गया है। यह पहल ‘वोकल फॉर लोकल’ मिशन के तहत चलाई जा रही है, जिसमें देशी पारंपरिक डिजाइन को बढ़ावा दिया जा रहा है।

अब तक एसी कोचों में दी जाने वाली सफेद चादरें और कंबल यात्रियों के लिए असुविधा का कारण बनते थे, सफेद रंग जल्दी गंदा दिखता था और रोशनी में उसकी चमक से असहजता महसूस होती थी। वहीं, प्रिंटेड चादरें सफाई में आसान और दृश्य रूप से आकर्षक होंगी।

रेल मंत्रालय ने कहा है कि इस बदलाव से न केवल यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि ट्रेन के अंदर का दृश्य और स्वच्छता मानक भी बेहतर होंगे। आने वाले महीनों में इस योजना को देशभर की सभी एसी ट्रेनों में लागू करने की तैयारी है।

शांति का प्रतीक सफेद रंग

दरअसल रेलवे शांति का प्रतीक माने जाने वाली सफेद रंग के चादर ट्रेन के एसी कोच में यात्रियों को देती है। रेलवे का मानना है सफेद रंग के उपयोग से चादर के गंदे होने पर उसे आसानी से पहचाना जा सकता है। साथ ही सफेद रंग शांति का प्रतीक भी होता है, जिसका उपयोग करने से लोगों के मन में शांति रहती है, लेकिन बड़ी संख्या में लोग अब इस रंग को बदलकर अन्य कोई दूसरे हल्के रंग के चादर की मांग करने लगे हैं।

लोगों का मानना है कि ट्रेन (Indian Railways) में रात के समय जब सभी लोग सफेद रंग का चादर उपयोग करते हैं, तो उससे नकारात्मक विचार भी मन में आते हैं। इसलिए या तो इसके रंग को बदला जाए या फिर सफेद रंग पर कोई ऐसा प्रिंट उपयोग किया जाएगा, जिससे यह पूरी तरह से सफेद न दिखे।

About The Author

You missed