राष्ट्रीयशिक्षा

Jobs In Central School : कैंद्रीय विद्यालय में निकली 13000 तक की वैकेंसी, 5 दिसंबर तक है लास्ट डेट, जल्द करें…

नई दिल्ली, 30 नवंबर।Jobs In Central School : केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने 13000 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। देश के 1252 केंद्रीय विद्यालयों में प्राइमरी टीचर, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के अलावा कई नॉन टीचिंग कैटेगरी के पदों पर भर्ती भर्ती होगी। 

केंद्रीय विद्यालय ने टीचिंग और नॉन टीचिंग कैटेगरी के पदों पर कुल 13 हजार 393 वैकेंसी की घोषणा की है। इसमें से 11 हजार 744 वैकेंसी प्राइमरी टीचर, टीजीटी, पीजीटी और संगीत शिक्षक, प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल पदों पर है। शेष वैकेंसी नॉन टीचिंग स्टाफ कैटेगरी के पदों के लिए है।

केवीएस भर्ती 2022 के लिए (Jobs In Central School) ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 5 दिसंबर से शुरू होगी और 26 दिसंबर तक चलेगी। आवेदन केवीएस की वेबसाइट पर जाकर कर सकेंगे।

केवीएस भर्ती 2022 : वैकेंसी डिटेल
प्राइमरी टीचर- 6414

पीजीटी- 1409

टीजीटी- 3176

प्राइमरी टीचर म्युजिक- 303

प्रिंसिपल- 239

वाइस प्रिंसिपल- 203

कुल वैकेंसी- 11744

केवीएस भर्ती 2022 : नॉन टीचिंग स्टाफ पदों पर वैकेंसी

असिस्टेंट कमिश्नर- 52

लाइब्रेरियन- 355

फाइनेंस ऑफिसर- 6

असिस्टेंट इंजीनियर- 2

असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर- 156

सीनियर सेक्रेट्रियट असिस्टेंट- 322

जूनियर सेक्रेट्रियट असिस्टेंट-702

स्टेनोग्राफर ग्रेड II – 54

कुल- 1649

केवीएस भर्ती 2022 : कौन कर सकेगा आवेदन ?

प्राइमरी टीचर- उम्मीदवारों को डीएड/जेबीटी/बीएड करने के साथ सीटीईटी भी पास होना चाहिए

टीजीटी- बीएड के साथ (Jobs In Central School) सीटीईटी पास होना चाहिए

पीजीटी- पोस्ट ग्रेजुएशन और बीएड के साथ सीटीईटी पास होना चाहिए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button