छत्तीसगढमनोरंजन

Kesh Kla Board : मोना सेन ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

रायपुर, 10 मई। Kesh Kla Board : छत्तीसगढ़ी लोकप्रिय अभिनेत्री एवं केश कला बोर्ड की प्रथम अध्यक्ष मोना सेन को आज गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया। मोना सेन ने बेटियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रदेश की जनता से संकल्प पत्र भरवाने की अपील की थी। द मोना सेन डॉट कॉम के माध्यम से 4 से 9 मई को 5 बजे तक 60 हजार से अधिक लोगों ने अपनी बेटियों के लिए ऑनलाइन संकल्प पत्र प्रस्तुत किए थे।

मोना सेन ने कहा कि बेटी है तो दुनिया है, इन्हे नये सफर का मौका दो, इस पंच लाइन पर उन्होंने इस अभियान की शुरुआत की थी। बेटियों का समाज में महत्त्व को घर-घर पहुंचाने, उन्हें आगे बढ़ाने का अवसर दिलाने, छत्तीसगढ़ के कोने-कोने तक जागरूकता अभियान की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने यह भी कहा कि आज भी छत्तीसगढ़ में लड़की और लड़का में अंतर किया जाता है। बहन, बेटी, पत्नी और मां के रूप में जब हम उनकी भूमिका को देखते है तो उनके प्रति मन में काफी सम्मान बढ़ जाता है, लेकिन अपेक्षाकृत उनको आगे बढ़ाने के लिए होने वाला प्रयास नगण्य है। बस इसी जागरूकता को छत्तीसगढ़ के घर-घर तक पहुंचाना उनकी मुहिम का हिस्सा है।

गीत सोन ने क्लासिक मिसेस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब किया अपने नाम

गोवा में हुए मिस और मिसेज इंडिया 2023 ब्यूटी पेजेंट कांटेस्ट का आयोजन किया गया, जिसमें भिलाई की रहने वालीं आईएनआईएफडी की छात्रा गीत सोन ने क्लासिक मिसेस इंडिया इंटरनेशनल का ताज अपने नाम किया है। छात्रा गीत अवार्ड को अपने नाम कर भिलाई जिले के लिए भी परचम लहराया है। इस कार्यक्रम को दौरान मशहूर मॉडल और मिस्टर वर्ल्ड रोहित खंडेलवाल ने गीत को ताज पहनाकर विजेता घोषित किया।

बता दें, गीत का चयन मिसेज छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता के विजेता होने के आधार पर ऑल इंडिया प्रतियोगिता के लिए किया गया था। यानी गीत छत्तीसगढ़ में अपना नाम रोशन कर चुकीं थीं। जिसके बाद उनको गोवा मिस और मिसेज इंडिया 2023 के ब्यूटी पेजेंट में शामिल होने का मौका मिला, इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि, अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करने का कार्य गीत ने किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button