Mahatari Vandan Yojana: Great news... a gift from the Mahatari Vandan Yojana! Today, 7,658 new women will receive ₹1,000 for the first time... The Vice President will release the 21st installment.Mahatari Vandan Yojana

रायपुर, 05 नवंबर। Mahatari Vandan Yojana : छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन आज राज्य की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना की 21वीं किश्त जारी करेंगे। इस मौके पर वे राजनांदगांव जिले में आयोजित “लखपति दीदी सम्मेलन” में शामिल होकर महिलाओं को बड़ी सौगात देंगे।

योजना के तहत 69 लाख से अधिक महिलाओं के खातों में 647.28 करोड़ रुपए की राशि सीधे ट्रांसफर की जाएगी। इसके साथ ही 7658 नई हितग्राही महिलाओं को पहली बार महतारी वंदन योजना का लाभ मिलेगा।

कार्यक्रम में विशेष रूप से ‘नियद नेल्ला’ योजना में शामिल गांवों की महिलाओं को भी लाभ प्रदान किया जाएगा। राज्य सरकार की यह पहल महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

अब तक महतारी वंदन योजना के अंतर्गत कुल 13024.40 करोड़ रुपए की राशि महिलाओं के खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना और उन्हें आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करना है।

About The Author

You missed