छत्तीसगढशिक्षा

National level : रूपशिखा साहू के दो प्रोजेक्ट राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए चयनित, गुजरात और मुंबई में होगा आयोजन

बलौदाबाजार, 21 दिसंबर। National level : आत्मानंद स्कूल बलौदाबाजार के कक्षा 11वीं छात्रा रूपशिखा साहू का चयन राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी के लिए हुआ है। रूपशिखा के दो प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन के लिए चयनित किया गया है, जो गुजरात व मुंबई में आयोजित होगा। 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा गरीब बच्चों के लिए खोला गया स्कूल वरदान साबित हो रहा है और उनकी योग्यता सामने आ रही है। इसी का परिणाम है कि बलौदाबाजार स्वामी आत्मानंद स्कूल की छात्रा का चयन राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी के लिए हुआ है। रूपशिखा साहू ने पहला प्रोजेक्ट हेल्थ डिवाइस का बनाया था और दूसरा प्रोजेक्ट बढ़ते रेडियेशन को लेकर था, जिसमें बगैर विघटन के हम टार्च की रौशनी मे डाटा टांसफर कर सकते हैं।  दोनों ही प्रोजेक्ट राज्य स्तर पर प्रदर्शित किए गए, जिस पर उसका चयन हुआ। 

छात्रा रूपशिखा ने बताया कि (National level ) कोरोना काल में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा को लेकर काफी परेशान होते देखा, जिस पर उनके मन मे ख्याल आया कि क्यों न ऐसा डिवाइस तैयार करें, जिससे लोगों को फायदा हो।  इस पर काम किया, जिसमें स्कूल के शिक्षक नरेंद्र शर्मा और हमारी प्राचार्या ऋतु शुक्ला का मार्गदर्शन मिला। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी धन्यवाद दिया है, जिन्होंने स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलकर प्रतिभाओं को आगे लाने में महती भूमिका निभाई। 

वहीं दूसरे प्रोजेक्ट बढ़ते रेडियेशन को लेकर था, जिसमें बगैर विघटन के हम टार्च की रौशनी में डाटा टांसफर कर सकते हैं। रूपशिखा की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्राचार्या ऋतु शुक्ला। कम्प्यूटर शिक्षक नरेंद्र शर्मा सहित स्टाफ ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button