छत्तीसगढजुर्म

Officers Houses Thief : IAS-IPS व जजों के घर में लगे एसी पाइप की चोरी

रायपुर, 30 मई। Officers Houses Thief : राजधानी रायपुर में इन दिनों अपराधियों का हौसला इतना बुलंद है कि वे छोटी चोरी से लेकर बड़े अपराध तक को अंजाम देने से नहीं कतरा रहे। वही ये अपराधी छोटे घरों को तो छोड़िये बड़े-बड़े अफसरों के बंगलों को भी नहीं छोड़ रहे। ऐसी ही एक जानकारी के मुताबिक़ राजधानी के सबसे पॉश कॉलोनी जहां बड़े से बड़े अफसरों से लेकर मंत्रियों तक के बंगले हैं उसे अपना शिकार बना लिया है।

मामला है ऑफिसर्स कॉलोनी (Officers Houses Thief) का जहां एक चोर ने बिना घर में घुसे ही उनके यहां चोरी कर ली। दरअसल, वहां स्थित IAS-IPS और जजों के घर में लगी AC की पाइप की चोरी हो गई। अधिकारियों को इसक बात का मालूम तब चला जब उनके घर का AC नहीं चल रहा था। इसके बाद उन्होंने मैकेनिक को बुलाया जिसके बाद उसने बताया की बाहर से कॉपर पाइप कटी हुई है।

CCTV फुटेज में मिला सुराग

घटना के बाद आला-अधिकारी भी मुस्तैद हो गए और आरोपी को ढूंढने में जुट गए। इसके बाद लगे CCTV फुटेज को खंगाला गया तो मालूम पड़ा कि एक व्यक्ति उनके बंगलों के बाहर मंडराता हुआ दिखाई दिया। जब पुलिस ने इस शख्स की शिनाख्त की तो आरोपी का नाम चोर का नाम राजकुमार वर्मा मालूम पड़ा। छानबीन के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

राजकुमार ऑफिसर्स कॉलोनी की बाउंड्री वॉल के पास ही कपड़े का शेड बनाकर पिछले कई महीनों से रह रहा है। इसने पुलिस को बताया कि ठीक सामने बने साईं मंदिर से लोग निकलते हुए भीख दे जाते थे, इसी से गुजारा चल रहा था। ये आस-पास से कचरा बीनकर कबाड़ियों को बेचा करता था।

कबाड़ी वाले दाम देते हैं अधिक

कबाड़ वाले (Officers Houses Thief) के पास इसने एसी के कॉपर पाइप बिकते देखे थे, इसका दाम भी अधिक मिलता है। बस इसी वजह से मौका पाकर राजकुमार ऑफिसर कॉलोनी में घुसा और कर दिया कांड। बेमेतरा के रहने वाले राजकुमार के पास से एसी के कटे हुए पाइप मिले हैं, दिनभर में इसने कुछ पाइप कबाड़ी को बेच भी दिए थे। हालाँकि चोरी किन अधिकारियों के घर हुई थी इसकी जानकारी अब तक पता नहीं चल पाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button