मनोरंजनराष्ट्रीय

OTT Platform : पाकिस्तान के Vidly TV को भारत सरकार ने किया बैन, दिखा रहा था ऐसे कॉन्टेंट

नई दिल्ली, 13 दिसम्बर। OTT Platform : भारत सरकार ने आज बड़ा फैसला लिया और पाकिस्तान के OTT प्लेटफॉर्म Vidly TV पर बैन कर दिया है। आईटी नियम 2021 के तहत आपातकालीन शक्तियों का उपयोग करते हुए सरकार ने एक वेबसाइट, 2 एप और 4 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ पाकिस्तान के ओटीटी प्लेटफॉर्म विडली टीवी पर बैन लगा दिया है। दरअसल हाल ही में विडली टीवी पर ‘सेवक: द कन्फेशंस’ नाम की एक वेब सीरीज आई थी, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (एमआईबी) ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा, भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और भारत की सुरक्षा के लिए इसे हानिकारक पाया और इस ओटीटी प्लेटफॉर्म को बैन कर दिया।

मंत्रालय ने वेब सीरीज में मौजूद कई आपत्तिजनक कॉन्टेंट को हाईलाइट किया है, जिसके आधार पर यह फैसला लिया गया है। आदेश में कहा गया है कि वेब सीरीज़ के शुरुआती क्रेडिट्स में इंडियन फ्लैग के अशोक चक्र को जलते हुए दिखाया गया है। इतना ही नहीं भारत से संबंधित संवेदनशील ऐतिहासिक घटनाओं का बिगड़ा हुआ संस्करण इसमें दिखाया गया है।

वेब सीरीज में ऑपरेशन ब्लू स्टार और उसके परिणाम, अयोध्या में बाबरी मस्जिद का विध्वंस, ग्राहम स्टेंस नाम के एक ईसाई मिशनरी की हत्या, मालेगांव विस्फोट, समझौता एक्सप्रेस विस्फोट, सतलुज यमुना लिंक नहर से संबंधित अंतर-राज्य नदी जल विवाद, आदि ऐतिहासिक घटनाओं को तोड़ मरोड़कर दिखाया गया था।

मंत्रालय ने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म लोगों में भारत सरकार के खिलाफ नफरत को बढ़ावा दे रहा है। इसमें कई डायलॉग भी भारत विरोधी है। सरकार ने कहा कि, “एक दृश्य में, एक हिंदू पुजारी को यह घोषणा करते हुए दिखाया गया है कि हिंदू बच्चों को मुसलमानों, ईसाइयों और सिखों को ‘मारने’ के लिए बड़ा होना होगा और मातृभूमि को उनके ‘गंदे’ अस्तित्व से मुक्त करना होगा।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button