रायपुर, 16 मई। Review Meeting : लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू की अघ्यक्षता में आज दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक एवं गुणवता परीक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इसमें मंत्री साहू ने अभियंताओं एवं विभागीय अधिकारियों को कार्यों का गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंनेे कहा कि कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वालें अभियंताओं को मंत्री साहू ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, चिंतामणि महाराज, लोकनिर्माण विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, छत्तीसगढ़ सड़क विकास निगम लिमिटेड के एम.डी हिमशिखर गुप्ता एवं प्रमुख अभियंता विजय भत्तपहरी मौजूद थे।
इस कार्य के लिए की विभागीय कर्मचारियों की सराहना
लोक निर्माण विभाग (Review Meeting) के मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सभागार मे मौजूद समस्त अभियंताओं को संबोधित करते हुए कहा कि CM भूपेश बघेल की विशेष पहल पर जन सुविधाओं को ध्यान में रखकर विभाग को निर्माण कार्यों के लिए समुचित बजट दिया गया है। इसी वजह से पिछले तीन सालों में विभाग के समस्त निर्माण कार्य निरंतर गति से हो रहे हैं। उन्होंने कोरोना काल के दौरान विभागीय कर्मचारियों के द्वारा अस्पताल व गैस पाइप लाइन सहित अधोसंरचना निर्माण कार्य तेजी से किए जाने के लिए तारीफ की और कहा कि इस दौरान कई कर्मचारी संक्रमित भी हुए लेकिन कार्य में बाधा उत्पन्न नहीं हुई।
निर्माण कार्यो की गुणवत्ता से समझौता नहीं
उन्होंने आगे कहा कि निर्माण कार्यो की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। राशि का पूरा सदुपयोग होना चाहिए, जितना काम उतनी ही राशि का प्राक्कलन बनाए। अपने क्षेत्र में जो महत्वपूर्ण काम है उसे प्रमुखता के साथ करें। उन्होंने विभाग को निर्देशित किया कि प्राक्कलन इस तरह से बनाए कि रिवाइज प्राकल्लन बनाने से स्थिति निर्मित ना हो। इसके साथ ही उन्होंने भवन निर्माण कार्य को समय पर हैंडओवर करने, टर्निंग पाइंट व ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर उस पर त्वरित रूप से कार्य करने के निर्देश दिए। मंत्री ने स्वीकृत कामों को बरसात के पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित ना हो यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
मंत्री ने भू-अर्जन प्रकरण, झाड़कटाई की अनुमति मिलने आदि कामों जिससे कार्यो में विलम्ब की स्थिति निर्मित होती है उस पर राजस्व अधिकारियों एवं सबंधित विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत चल रहे कार्यों को समय सीमा के साथ ही गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान संसदीय सचिव विकास उपाध्याय एवं चिंतामणि महाराज ने भी अपने विचार रखे। सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी एवं प्रमुख अभियंता भत्तपहरी ने अभियंताओं को महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
उत्कृष्ट कार्य के लिए किया सम्मान
कार्यक्रम (Review Meeting) में उमेश पटेल उपअभियंता रायगढ़, मंजू पटेल उपअभियंता रायगढ़, राजीव नशीने कार्यपालन अभियंता, राजेश बघेल उपअभियंता जगदलपुर, सुधीर बघेल उपअभियंता जगदलपुर, आर.के. वर्मा अनुविभागीय अधिकारी जगदलपुर, आर. के. गुरू कार्यपालन अभियंता जगदलपुर, सियाराम दुग्गे उपअभियंता सेतु संभाग जगदलपुर, करण संगरीला अनुविभागीय अधिकारी सेतु अनुविभाग जगदलपुर, आर. एम. शेख कार्यपालन अभियंता सेतु संभाग जगदलपुर, नवीन वर्मा उपअभियंता पाटन, आर. के. शुक्ला अनुविभागीय अधिकारी पाटन, सी. एस. ओगरे अनुविभागीय अधिकारी दुर्ग, शत्रुघन देवांगन उपअभियंता खैरागढ़, संजय देवांगन अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ एवं अरविंद चौहान कार्यपालन अभियंता खैरागढ़ को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया।