व्यापार

Share Market Closing : शेयर बाजार में तूफानी तेजी, निवेशकों की बल्ले-बल्ले, 1 दिन में 3 लाख करोड़ का हुआ प्रॉफिट

मुंबई, 31 मार्च। Share Market Closing : भारतीय शेयर बाजार में आज यानी शुक्रवार को जोरदार तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में बंद हुए हैं। बाजार की चौतरफा खरीदारी में IT और बैंकिंग खासकर प्राइवेट सेक्टर के बैकों के शेयर आगे हैं। बाजार की तेजी के वजह ग्लोबल मार्केट में लौटी खरीदारी है। इसके अलावा डॉलर इंडेक्स में नरमी और रुपए की मजबूती है।

कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स 1,031.43 यानी (1.78%) की बढ़त के साथ 58,991.52 पर बंद हुआ। वहीँ 50 शेयर वाला निफ्टी भी 279.05 यानी (1.63%) बढ़कर 17,359.75 पर बंद हुआ।

इससे भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को मजबूत शुरुआत कर सकते हैं। बता दें कि कल यानी गुरुवार को राम नवमी के अवसर पर घरेलू मार्केट बंद थे। जबकि बुधवार को सेंसेक्स 57960 और 17,080 पर बंद हुए थे।

बाजार की इस तेजी में IT और बैंकिंग स्टॉक्स ने जोश भरा। NSE पर निफ्टी IT इंडेक्स 2.45% चढ़कर बंद हुआ। जबकि निफ्टी बैंक इंडेक्स 1.7% चढ़ा। बाजार की तेजी सपोर्ट करने वाले शेयर RIL रहा, जो 4.3% चढ़कर बंद हुआ है। इसकी तरह नेस्ले इंडिया, इंफोसिस, ICICI BANK भी 3-3 फीसदी चढ़े. FY23 का यह आखिरी कारोबारी सत्र रहा। पूरी फाइनेंशियल ईयर का टॉप परफॉर्मर FMCG और IT सेक्टर रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button