छत्तीसगढरायपुर

Shri Ram Lala Darshan Yojana : बसना से अयोध्या धाम की पावन यात्रा, विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने बस को दिखाई हरी झंडी, विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने दिखाई श्रद्धा की राह, बसना से अयोध्या धाम श्री राम लला दर्शन के लिए रवाना हुए 158 तीर्थयात्री

बसना, 11 अगस्त। Shri Ram Lala Darshan Yojana : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश के नागरिकों को श्री राम लला के दर्शन कराने हेतु शुरू की गई श्री राम लला दर्शन योजना के अंतर्गत बसना विधानसभा क्षेत्र से तीर्थयात्रियों का एक विशेष दल आज अयोध्या धाम के लिए रवाना हुआ। इस अवसर पर बसना के लोकप्रिय विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने स्वयं उपस्थित होकर तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं दीं और बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

विधायक डॉ. अग्रवाल ने तीर्थयात्रियों की यात्रा पर कहा कि मैं प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि सभी यात्रियों की यात्रा मंगलमय हो। यह योजना हमारे प्रदेशवासियों को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करेगी और राम लला के दर्शन से जीवन में नई प्रेरणा मिलेगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने इस योजना के माध्यम से प्रदेश के नागरिकों को धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से जोड़ने का सराहनीय प्रयास किया है।

उन्होंने आगे कहा कि यह योजना न केवल धार्मिक आस्था को सुदृढ़ करती है, बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक चेतना को भी बढ़ावा देती है। अयोध्या धाम की यह यात्रा श्रद्धा, संस्कृति और एकता का प्रतीक है। मैं सभी तीर्थयात्रियों से आग्रह करता हूं कि वे इस यात्रा को पूरी श्रद्धा और अनुशासन के साथ संपन्न करें।

विधायक डॉ अग्रवाल ने यह भी जानकारी दी कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए 5 एस्कॉर्ट ऑफिसर भी दल के साथ रवाना हुए हैं, जो यात्रा के दौरान हर प्रकार की सहायता प्रदान करेंगे।

आपको बता दें कि इस पावन यात्रा में कुल 158 तीर्थयात्री अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए हैं। जिसमें 101 ग्रामीण और 52 नगरीय निकाय से यात्री रवाना हुए है। जिसमें 5 एस्कॉर्ट ऑफिसर भी शामिल हैं। तीर्थयात्रियों में 82 पुरुष 76 महिला शामिल है ।

बसना से रवाना हुई यह यात्रा न केवल श्रद्धालुओं के लिए एक आध्यात्मिक अनुभव है, बल्कि छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का जीवंत उदाहरण भी है। विधायक डॉ. संपत अग्रवाल की उपस्थिति और उनके प्रेरणादायक शब्दों ने यात्रियों के उत्साह को और भी बढ़ा दिया।

उक्त कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, जनपद उपाध्यक्ष मोहित पटेल, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मिलाप निराला, बसना मंडल अध्यक्ष नरेंद्र यादव, जनपद पंचायत बसना के सीईओ पीयूष ठाकुर सहित भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामवासी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button