रायपुर, 7 अगस्त। Special Camp for Safai Mitras : रायपुर नगर निगम की विशेष पहल पर शहर की स्वच्छता में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे सभी सफ़ाई मित्रों की सुविधा के लिए जोन वार विशेष शिविरों का आयोजन 6 से लेकर 17 अगस्त तक किया जा रहा है। इन शिविरों में राशन कार्ड, श्रमिक और आयुष्मान कार्ड भी बनाकर दिए जा रहे है।
आज जोन दो के फाफाडीह कार्यालय ऐसा ही शिविर आयोजित हुआ। शिविर में सफाई मित्र बाल कृष्ण सेन्द्रे, गुलाब सोना, राधेलाल निषाद, मनोज कुमार सहित 59 लोगो के आयुष्मान कार्ड बनाकर दिए गए। अब सभी 59 सफाई मित्र अपना और अपने पारिवारिक सदस्यों का 5 लाख रुपये तक का सालाना इलाज इस कार्ड से मुफ्त कर सकेंगे।
शिविर में 230 सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण (Special Camp for Safai Mitras) भी किया गया और ज़रूरी दवा,परामर्श भी विशेषज्ञ डॉक्टरों ने दिया। इसके साथ ही राशन, श्रमिक कार्ड, आयुष्मान कार्ड जैसे ज़रूरी दस्तावेज़ भी मौक़े पर ही तैयार कर दिए जा रहे हैं। शिविर में आज महापौर एजाज ढेबर, विधायक कुलदीप जुनेजा, कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे, नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी भी मौजूद रहे और सफाई मित्रों से बात कर उनके स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं जानी।