Strange Case of Rape: Shocking case...! Virtual marriage to a minor on social media... Had a friend rape her, which the accused watched live on video call... Both arrestedStrange Case of Rape

जशपुर,12 नवंबर। Strange Case of Rape : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बिहार के युवक ने सोशल मीडिया के ज़रिए एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की से दोस्ती की और वर्चुअल शादी कर ली। इसके बाद आरोपी ने वर्चुअल वीडियो कॉल के दौरान सुहागरात के नाम पर पीड़िता का न्यूड वीडियो बना लिया। बाद में इसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसने पीड़िता को अपने दोस्त के साथ जबरदस्ती संबंध बनाने पर मजबूर किया।

पीड़िता ने 9 अप्रैल 2022 को थाना दुलदुला में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2021 में उसे एक अज्ञात व्यक्ति, जिसने खुद को कुंदन राज (पटना, बिहार) बताया, फोन कर रहा था। उसने नाबालिग की सोशल मीडिया डीपी देखकर उससे दोस्ती करने की कोशिश की।

पीड़िता के मना करने पर आरोपी ने अपने हाथ की नस काटने की फोटो भेजकर दबाव बनाया। इसके बाद दोनों वीडियो कॉल के जरिए बातचीत करने लगे।

वर्चुअल शादी और अश्लील वीडियो का जाल

कुंदन राज ने मोबाइल पर ही पीड़िता से शादी की और वर्चुअल वीडियो कॉल में ‘सुहागरात’ मनाने के नाम पर नाबालिक का अश्लील वीडियो बनाया। बाद में उसने पीड़िता से बार-बार ऐसे वीडियो बनाने की मांग की। मना करने पर उसने धमकी दी कि पुराने वीडियो को वायरल कर देगा।

दोस्त के जरिए दुष्कर्म

कुछ दिन बाद आरोपी ने अपने एक दोस्त को नाबालिग के पास भेजने की मांग की। उसने कहा कि वह उसे अपने दोस्त के साथ सेक्स करते हुए देखना चाहती है। अक्टूबर 2021 में आरोपी का दोस्त, जिसने खुद को दीपक यादव बताया, पीड़िता के पास गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के दौरान मुख्य आरोपी कुंदन राज वीडियो कॉल पर यह सब लाइव देख रहा था।

आरोपी कुंदन के हौसले बढ़ते गए और उसने ऐसे ही अन्य वीडियो की मांग करने लगा, मना करने पर पीड़िता की बड़ी बहन को अश्लील वीडियो भेज दिया। इससे परेशान होकर पीडिता ने हिम्मत जुटाई और अपनी दीदी के साथ थाना दुलदुला आकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस के द्वारा तत्काल आरोपी कुंदन राज और उसके साथी के विरुद्ध थाना दुलदुला में भा द वि की धारा 294,506,354(क)(ग),376,(2)(n),509(ब) व 4,6,12 पॉस्को एक्ट तथा आई टी एक्ट की धारा 67(b) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।

वर्चुअल सुहागरात

पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए वर्ष 2022 में ही आरोपी कुन्दन राज को पटना बिहार से हिरासत में लिया गया था। आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन को भी जब्त किया गया था। पूछताछ के बाद दूसरे आरोपी, जिसने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया उसे भी गिरफ्तार किया गया। दिलीप चौहान के द्वारा पीड़ित प्रार्थिया को अपना फर्जी नाम दीपक यादव बताया था।

आरोपी दिलीप चौहान घटना के बाद से ही फरार था। पुलिस लगातार उसके छिपने के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। वह इतना शातिर था कि बार-बार ठिकानों को बदलता रहता था। पुलिस के द्वारा फरार आरोपी दिलीप चौहान को पकड़ने के लिए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया था, साथ ही पुलिस की टेक्निकल टीम की भी मदद ली जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबीर और टेक्निकल टीम की मदद से पता चला कि फरार आरोपी गोवा में है।

एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने पुलिस टीम गठित कर आरोपी दिलीप चौहान की पातासाजी कर गोवा रवाना की गई थी, जहां भी आरोपी दिलीप चौहान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस उसे लगातार ट्रेस कर रही थी, अंततः कुनकुरी क्षेत्र से पुलिस को फरार आरोपी दिलीप चौहान को पकड़ने में सफलता मिली।

पुलिस के द्वारा, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष, पीड़ित प्रार्थिया से आरोपी दिलीप चौहान की पहचान की कार्रवाई की गई। पीड़ित प्रार्थिया ने दिलीप चौहान को पहचान लिया। पूछताछ पर आरोपी दिलीप चौहान के द्वारा अपराध स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि मामले में मुख्य आरोपी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, दूसरा आरोपी दिलीप चौहान फरार था, जिसे कि पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

About The Author

You missed