छत्तीसगढ

Sushasan Tihar : धरसींवा MLA अनुज शर्मा ने ग्रामीणों को बांटा पट्टा, राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड

बसना, 21 मई। Sushasan Tihar : धरसींवा विधानसभा के ग्राम सारागांव में 5 से 31 मई तक चल रहे ‘सुशासन तिहार’ के तीसरे चरण के तहत विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा ने ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने किसानों को ऋण पुस्तिका, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल, मछली पालकों को फुटकर मत्स्य विक्रय हेतु आइस बॉक्स और भूमि मालिकाना हक के लिए पट्टे वितरित किए।

विधायक शर्मा ने कहा, “यह अभियान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा है।” उन्होंने यह भी बताया कि सुशासन तिहार के माध्यम से सरकार ने शासन की योजनाओं को जनता के द्वार तक पहुँचाया है।

समाधान शिविर (Sushasan Tihar) में ग्रामीणों से संवाद करते हुए विधायक शर्मा ने अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, उपाध्यक्ष संदीप यदु, जनपद अध्यक्ष ढिलेन्द्र यदु, जनपद उपाध्यक्ष दिनेश खुटे, जी मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा, भरत सोनी, शेखर वर्मा और अन्य कार्यकर्ता एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे। इस पहल से ग्रामीणों में सरकार के प्रति विश्वास और संतुष्टि का माहौल बना है, जो सुशासन तिहार की सफलता को दर्शाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button