Big News: Block Education Officer of Dundi Jaisingh Bhardwaj suspended, Divisional Commissioner took action in the case of serious irregularities in the rationalization processBig News

रायपुर, 15 अप्रैल। Transfer Breaking : छत्तीसगढ़ में राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का तबादला किया गया है। राज्य सरकार ने आधा दर्जन अफसरों की नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया है। संवाद में जीएम के पद पर पदस्थ विनायक शर्मा को एमसीबी जिला का अपर कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है।

राज्य प्रशासनिक सेवा के 6 अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक विनायक शर्मा को अपर कलेक्टर मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर बनाया गया है।

GAD द्वारा जारी आदेश के मुताबिक विनायक शर्मा को अपर कलेक्टर मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर बनाया गया है। ममता यादव को संयुक्त कलेक्टर बिलासपुर बनाया गया है। माधुरी सोम को संयुक्त कलेक्टर कोरबा बनाया गया है। स्निग्धा तिवारी को संयुक्त कलेक्टर जांजगीर चांपा बनाया गया है। अशोक मार्बल को डिप्टी कलेक्टर सारंगढ़-बिलाईगढ़ बनाया गया है। इसके अलावा गीता रायसत को उपायुक्त राजस्व संभागीय आयुक्त कार्यालय, बस्तर संभाग जगदलपुर भेजा गया है।

About The Author

You missed