Visits to Hospitals: Revenue Minister Tank Ram Verma visits hospitals in Raipur, meets patientsVisits to Hospitals

रायपुर, 04 नवम्बर। Visits to Hospitals : राज्य के राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा आज सुबह राजधानी रायपुर स्थित एम्स, डी के एस और मेकाहारा अस्पताल पहुंचे। इस दौरान मंत्री टंक राम वर्मा ने अस्पताल का निरीक्षण किया और मरीजों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था और इलाज के संबंध में मरीजों से फीडबैक प्राप्त किया और चिकित्सकों को समय पर बेहतर इलाज और दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मंत्री टंक राम वर्मा ने बालौदाबाजार जिले के ग्राम रवान के निवासी पुकार यादव, ग्राम देवरी की निर्मला वर्मा, और सुमन दास साहू से भी मुलाकात की। पुकार यादव, जो सिर में चोट के इलाज के लिए डी के एस अस्पताल के वार्ड-सी 6 में भर्ती थे, ने बताया कि बेहतर इलाज के कारण उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। इसी तरह, नस में ब्लॉकेज के इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल के वार्ड-19 में भर्ती सुमन दास साहू ने भी स्वास्थ्य में सुधार की बात कही। वहीं, बलौदाबाजार की निर्मला वर्मा, जो निमोनिया के इलाज के लिए एम्स अस्पताल में भर्ती हैं, मंत्री टंक राम वर्मा ने स्वास्थ्य की जानकारी ली और चिकित्सकों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए।

इस दौरे के दौरान मंत्री टंक राम वर्मा ने अस्पतालों में मरीजों के इलाज के लिए सभी चिकित्सकों और अस्पताल प्रशासन को उनकी जिम्मेदारी का पालन करने और मरीजों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की बात की।

About The Author

You missed