CG Weather Update: So far 191.7 mm average rainfall has been recorded in ChhattisgarhCG Weather Update

नई दिल्ली, 15 मार्च। Weather Update : उत्तर भारत के कई राज्यों में गर्मी ने अभी से तेवर दिखाने शुरु कर दिये हैं। मौसम विभाग ने उनके लिए खुशखबरी देते हुए बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक कई अलग-अलग राज्यों में बारिश और आंधी-तूफान का अनुमान जताया है। IMD के मुताबिक महाराष्ट्र, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, झारखंड और मध्य प्रदेश में 16 से 19 मार्च तक बारिश और आंधी-तूफान के आसार हैं। इसके अलावा, नॉर्थईस्ट राज्यों में 15 से 19 मार्च के बीच बारिश हो सकती है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भी 17 से 19 मार्च के दौरान बारिश, आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की गई है।

इन राज्यों में होगी बारिश

  • 16-19 मार्च – जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश की संभावना
  • 17 -19 मार्च – पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में आंधी-तूफान के साथ बारिश
  • 16-19 मार्च – गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में मध्यम गति की बारिश,
  • 16-19 मार्च – तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक में बारिश, आंधी-तूफान का अलर्ट
  • 15-19 मार्च – जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश व ओले पड़ने की संभावना
  • 15 मार्च – पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में बारिश
  • 17 मार्च – बिहार-झारखंड में बारिश का अलर्ट

अब तक का मौसम

पिछले 24 घंटो में देश के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान 35-38 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया, जबकि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तर-पूर्व के राज्यों में यह 30-34 डिग्री के बीच रहा। वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 25-29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। इस दौरान (Weather Update) कुछ इलाकों में बारिश और कुछ जगह आंधी-तूफान भी दर्ज किया गया।

About The Author

You missed