तकनीकीराष्ट्रीय

Wiko 5G : 108MP कैमरा, 256GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत

नई दिल्ली, 28 दिसंबर। Wiko 5G : फ्रांस की स्मार्टफोन निर्माता Wiko ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन Wiko 5G लॉन्च कर दिया है। वीको 5जी में अधिकतर स्पेसिफिकेशन्स Huawei Nova 9 SE वाले ही हैं, लेकिन डिजाइन में फर्क है। Wiko 5G स्मार्टफोन, हुवावे नोवा 9 एसई का ही रीब्रैंडेड वर्जन है। नए वीको स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। जानें नए वीको 5जी की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Wiko 5G price

वीको 5जी स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1999 युआन (करीब 23,700 रुपये) है। जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2,199 युआन (करीब 26,000 रुपये) में लिया जा सकता है। हैंडसेट को चीन में 27 दिसंबर को बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। फिलहाल दूसरे बाजारों में फोन को उपलब्ध कराने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है।

Wiko 5G specifications

वीको 5जी में 6.78 इंच फुलएचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और पिक्सल डेनसिटी 387 पीपीआई है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 695 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 619 GPU दिया गया है। यह फोन 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज ऑफर करता है। फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है जो 65W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का कहना है कि फोन 15 मिनट में 0 से 60 प्रतिशत जबकि 35 मिनट में 100 फीसदी चार्ज हो जाएगा।

Wiko 5G स्मार्टफोन हुवावे के HarmonyOS पर चलता है और ड्यूल नैनो सिम कार्ड सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस हैंडसेट में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एसी, OTG, GPS, ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में ग्रेविटी सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर, कंपास और एम्बियंट लाइट सेंसर मिलते हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 164.64mmx75.55mmx7.94 और वज़न करीब 191 ग्राम है।

कैमरे की बात करें तो Wiko 5G में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.9 के साथ 108 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर मौजूद है। इसके अलावा अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्र-वाइड कैमरा, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो व अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर भी एलईडी फ्लैश के साथ मिलते हैं। वीको के इस फोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button