अमित जोगी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांग्रेसी पहुंचे थाने
रायपुर। जाति मुद्दे को लेकर जोगी परिवार की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। अब छोटे जोगी पर प्रदेश में दो संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्तियों के खिलाफ अर्नगल टीप्पणी का आरोप लगा। दरअसल, कांग्रेस मीडिया विभाग की सदस्य पूर्व महापौर किरणमयी नायक, प्रवक्तागण आर पी सिंह, विकास तिवारी ने सिविल लाइन थाने में अमित जोगी की शिकायत करते हुए गिरफ्तारी की मांग की है।
प्रवक्ता किरणमई नायक ने सिविल लाइन थाने में लिखित शिकायत करते हुए कहा कि जोगी के द्वारा प्रदेश का मुखिया भूपेश बघेल एवं महाधिवक्ता सतीश चंद्र शर्मा के ऊपर अशोभनीय बातें कहीं है। श्रीमती नायक ने कहा कि एक उनके मोबाइल में एक मैसेज आया है जिसमें अजीत जोगी के पुत्र अमित जोगी द्वारा जाति प्रमाण पत्र को लेकर प्रदेश के 2 संवैधानिक व्यक्तियों पर भद्दा एवं अर्नगल टिप्पणी की है। उन्होंने थाना प्रभारी से शिकायत की है कि यह मैसेज पढ़ने में अपमानजनक लग रहा है तथा प्रतिष्ठा को हानि भी पहुंचा रही है। अमित के बयान से आमजन में वैमनस्य की भावना उत्पन्न होगी और सामाजिक समरसता तथा संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्तियों के प्रति लोगों की आस्था विश्वास को नुकसान पहुंचाने वाला कदम है। अमित जोगी के ऊपर तत्काल आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया जाए।