Project Zindagi Muskurayegi : ‘मुस्कुराहट’ बताता है ‘प्रोजेक्ट जिंदगी मुस्कुराएगी’ की सार्थकता…जरूरतमंद के जीवन में लौटी नई आशा और आत्मविश्वास

Project Zindagi Muskurayegi : ‘मुस्कुराहट’ बताता है ‘प्रोजेक्ट जिंदगी मुस्कुराएगी’ की सार्थकता…जरूरतमंद के जीवन में लौटी नई आशा और आत्मविश्वास

रायपुर, 22 नवंबर। Project Zindagi Muskurayegi : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार और कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन रायपुर द्वारा संचालित अभिनव पहल ‘प्रोजेक्ट जिंदगी मुस्कुराएगी’ के माध्यम से जरूरतमंद बच्चों के जीवन में नई आशा और आत्मविश्वास लौट रहा है।

यह परियोजना जिला प्रशासन रायपुर, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी और प्रसिद्ध प्लास्टिक सर्जन डॉ. सुनील कालड़ा के संयुक्त सहयोग से संचालित की जा रही है। योजना के तहत कटे-फटे होंठ, तालू और अन्य शारीरिक समस्याओं से पीड़ित बच्चों का पूरी तरह निःशुल्क उपचार किया जाता है, ताकि कोई भी बच्चा आर्थिक कारणों से वंचित न रहे और उसके चेहरे पर मुस्कान लौट सके।

हाल ही में रायपुर के 17 वर्षीय बरूण कुमार (हाथ जलने की समस्या), तिल्दा निवासी 10 वर्षीय देवी निषाद (कान और हाथ में समस्या) और 7 वर्षीय टूकेश निषाद (पैर में समस्या) का सफल प्लास्टिक सर्जरी ऑपरेशन किया गया। इन बच्चों से कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने अस्पताल जाकर मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना।

देवी और टूकेश के पिता ने बताया कि वे मजदूरी का काम करते हैं और अपने बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र तिल्दा में दिखाने के बाद जिला प्रशासन की योजना ‘प्रोजेक्ट जिंदगी मुस्कुराएगी’ के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने रायपुर जाकर बच्चों का इलाज करवाया।

सर्जरी के सफल होने के बाद बच्चों और उनके परिजनों ने मुख्यमंत्री साय, जिला प्रशासन रायपुर, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी और डॉ. सुनील कालड़ा का हार्दिक धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, प्रोजेक्ट जिंदगी मुस्कुराएगी ने सचमुच हमारी जिंदगी में मुस्कान और उम्मीद दोनों लौटा दी है।

इस पहल ने यह साबित किया है कि सही समय पर सही योजना और सहयोग से बच्चों के जीवन में न सिर्फ स्वास्थ्य बल्कि आत्मविश्वास और खुशियों की नई किरण लाई जा सकती है।

About The Author

स्वास्थ्य