Sky Walk : बड़ी खबर…! एक माह के लिए शास्त्री चौक से जयस्तंभ तक रहेगा एकांकी मार्ग…यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव…यहां देखें करण

Sky Walk : बड़ी खबर…! एक माह के लिए शास्त्री चौक से जयस्तंभ तक रहेगा एकांकी मार्ग…यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव…यहां देखें करण

रायपुर, 24 नवंबर। Sky Walk : राजधानी रायपुर में स्काई वॉक निर्माण कार्य तेजी से प्रारंभ हो चुका है। निर्माण स्थल के आसपास वाहन चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने आगामी एक माह के लिए शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक की ओर रात में एकांकी मार्ग लागू करने का आदेश जारी किया है।

कब और कहाँ रहेगा एकांकी मार्ग?

कलेक्टर एवं दंडाधिकारी के आदेशानुसार, हर दिन रात 10:00 बजे से सुबह 06:00 बजे तक मार्ग एकांकी रहेगा। पहले 15 दिन शास्त्री चौक से मल्टीलेवल पार्किंग से जयस्तंभ चौक मार्ग एकांकी रहेगा। फिर अगले 15 दिन शास्त्री चौक से मेकाहारा चौक मार्ग एकांकी रहेगा।

यातायात व्यवस्था के लिए विशेष निर्देश

कलेक्टर ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि, बंद किए जाने वाले मार्गों पर प्रवेश और निर्गम स्थानों पर रिफ्लेक्टिव बैरिकेड्स लगाए जाएं। वाहनों को मार्ग परिवर्तन कराने के लिए पर्याप्त गार्ड्स की तैनाती की जाए। बंद मार्ग के प्रारंभ और अंत में एकांकी मार्ग की स्पष्ट सूचना-संकेत बोर्ड लगाए जाएं।

क्यों किया गया यह निर्णय?

स्काई वॉक निर्माण क्षेत्र में रात के समय भारी मशीनरी, सामग्री परिवहन और ऊंचाई पर कार्य होते हैं। ऐसे में वाहन चालकों की सुरक्षा प्राथमिकता है। प्रशासन का मानना है कि एकांकी मार्ग से यातायात सुचारू रहेगा और दुर्घटनाओं की आशंका कम होगी।

जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील (Sky Walk) की है कि वे असुविधा से बचने हेतु निर्धारित समय में वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और यातायात पुलिस के निर्देशों का पालन करें।

About The Author

ब्रेकिंग न्यूज़