CG IPS Posting : IPS उमेश गुप्ता की नियुक्ति निरस्त…! अब उदित पुष्कर बने राज्यपाल के परिसहाय…सुनील शर्मा की लेंगे जगह

CG IPS Posting : IPS उमेश गुप्ता की नियुक्ति निरस्त…! अब उदित पुष्कर बने राज्यपाल के परिसहाय…सुनील शर्मा की लेंगे जगह

रायपुर, 30 नवंबर। CG IPS Posting : राज्यपाल के नए परिसहाय की तलाश अब समाप्त हो गई है। सरकार ने 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी उदित पुष्कर को राज्यपाल का नया परिसहाय नियुक्त करने का आदेश जारी कर दिया है। वे सुनील शर्मा की जगह यह जिम्मेदारी संभालेंगे।

इससे पहले सरकार ने 2020 बैच के आईपीएस उमेश गुप्ता को एडीसी (ADC) नियुक्त करने का निर्णय लिया था, लेकिन बाद में उनकी नियुक्ति को निरस्त कर दिया गया। बताया जा रहा है कि उमेश गुप्ता ने इस पोस्टिंग में अपनी अनिच्छा जताई, जिसके बाद सरकार ने नए अधिकारी की तलाश शुरू की।

इसी प्रक्रिया में अब उदित पुष्कर को यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है। नए परिसहाय की नियुक्ति के बाद राजभवन में प्रशासनिक कार्यों के संचालन में निरंतरता बनी रहने की उम्मीद है।

About The Author

ब्रेकिंग न्यूज़