Tragic Road Accident : दर्दनाक हादसा…! बोलेरो पेड़ से टकराकर कुएं में जा गिरी…4 साधुओं की मौत…CM ने जताया शोक…यहां देखें दर्दनाक मंजर VIDEO

छिंदवाड़ा/मध्य प्रदेश, 20 सितंबर। Tragic Road Accident : छिंदवाड़ा जिले में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार साधुओं की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब लावाघोगरी से छिंदवाड़ा की ओर जा रही बोलेरो गाड़ी बैतूल-छिंदवाड़ा हाईवे पर संतुलन बिगड़ने के बाद एक गहरे कुएं में जा गिरी। बोलेरो में कुल सात लोग सवार थे, सभी चित्रकूट के निवासी बताए जा रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बोलेरो का अचानक टायर फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराया और उसके बाद गाड़ी कुएं में जा गिरी। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी
पुलिस और NDRF की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलने के बाद पुलिस और NDRF की टीमें मौके पर पहुंचीं। जेसीबी और क्रेन की मदद से सभी 7 लोगों को कुएं से बाहर निकाला गया। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल पाए गए। घायलों को छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
छिंदवाड़ा जिला अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर डॉ. विकास सिंह बघेल ने मीडिया को बताया, हादसे में आए सातों लोगों की जांच की गई। इनमें से चार को मृत घोषित किया गया है, जबकि तीन घायलों का इलाज चल रहा है। उनकी स्थिति गंभीर है, लेकिन नियंत्रण में है।
सभी यात्री चित्रकूट निवासी
मृतक और घायल सभी चित्रकूट के रहने वाले साधु बताए जा रहे हैं। ये सभी बैतूल के बालाजीपुरम मंदिर में दर्शन कर छिंदवाड़ा की ओर लौट रहे थे। यात्रियों में से एक घायल ने बताया, टायर फटा और सबकुछ कुछ ही सेकंड में हो गया, गाड़ी सीधे कुएं में जा गिरी।
मुख्यमंत्री और सांसद ने जताया शोक
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे (Tragic Road Accident) पर शोक व्यक्त किया और प्रशासन को घायलों को हर संभव मदद देने का निर्देश दिया।छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू स्वयं अस्पताल पहुंचे, घायलों का हाल जाना और पीड़ितों को हर सहायता का भरोसा दिलाया। इस हादसे से छिंदवाड़ा सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय धार्मिक संगठनों ने मृत साधुओं को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
गाड़ी पेड़ से टकराकर कुएं में जा गिरी
4 साधुओं की मौत