रायपुर

RSS : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बसना में किया भव्य पथ संचलन का आयोजन, विधायक डॉ. संपत अग्रवाल हुए शामिल, विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने की RSS के पथ संचलन की सराहना, बताया राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान

बसना, 20 सितम्बर। RSS : बसना के कृषि उपज मंडी प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा एक भव्य पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम का आरंभ भारत माता और भगवा ध्वज के पूजन से हुआ। आरएसएस के गणवेश में विधायक डॉ संपत अग्रवाल के साथ साथ सजे सैकड़ों स्वयंसेवकों ने घोष की मधुर ध्वनि पर कदम ताल करते हुए मंडी प्रांगण से बसना नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए पथ संचलन किया। यह अनुशासन और राष्ट्र भक्ति का अद्भुत प्रदर्शन था, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में नागरिक मार्ग के किनारे खड़े रहे।

कार्यक्रम में विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण में भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि आरएसएस सिर्फ एक संगठन नहीं, बल्कि राष्ट्रप्रेम और त्याग की भावना का प्रतीक है। इसके स्वयंसेवक बिना किसी स्वार्थ के समाज के हर वर्ग के लिए काम करते हैं।

विधायक डॉ. अग्रवाल ने आगे कहा कि वर्तमान समय में हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत और मूल्यों को संरक्षित करने की आवश्यकता है। आरएसएस इस दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। संघ के स्वयंसेवक प्राकृतिक आपदाओं के दौरान, शिक्षा के क्षेत्र में और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने में जिस तरह से योगदान देते हैं, वह प्रेरणादायक है।

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और संघ जैसे संगठनों से जुड़कर समाज सेवा के कार्यों में हाथ बटाएं। विधायक डॉ. अग्रवाल ने यह भी कहा कि देश को मजबूत बनाने के लिए हमें एकजुट होकर काम करना होगा और ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र पर चलना होगा।

कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र के साथ हुआ, जिसके बाद स्वयंसेवकों ने एक दूसरे को धन्यवाद दिया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम को पूर्ण किया गया। इस आयोजन में आरएसएस के स्थानीय पदाधिकारियों सहित अनेक गणमान्य नागरिक और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button