GPM Recruitment : गौरेला में संविदा पदों पर भर्ती…! पात्र-अपात्र की सूची जारी…30 सितम्बर तक दावा-आपत्ति आमंत्रित…दिए गए लिंक से चेक करें

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 20 सितम्बर। GPM Recruitment : जिला पंचायत कार्यालय द्वारा जिला ग्रामीण विकास प्रशासन योजना के अंतर्गत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के संविदा पदों पर भर्ती प्रक्रिया के तहत प्राप्त आवेदनों की पात्र-अपात्र सूची जारी कर दी गई है। यह सूची जिले की आधिकारिक वेबसाइट https://gaurela-pendra-marwahi.cg.gov.in पर उपलब्ध है।
जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा की गई जांच उपरांत यह सूची तैयार की गई है। जिन अभ्यर्थियों को सूची में अपने आवेदन की पात्रता पर आपत्ति है, वे 30 सितम्बर 2025 तक कार्यालयीन समय शाम 5:30 बजे तक दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।
विज्ञापित पदों का विवरण:
इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 10 पदों पर संविदा नियुक्ति होनी है, जिनमें शामिल हैं-
- लेखापाल/सहायक वर्ग-दो – 1 पद
- शीघ्रलेखक – 1 पद
- सहायक वर्ग-तीन – 4 पद
- वाहन चालक – 1 पद
- भृत्य – 2 पद
- चौकीदार – 1 पद
जिला पंचायत ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे वेबसाइट पर जारी सूची का अवलोकन कर निर्धारित समयसीमा के भीतर आवश्यक दावा-आपत्ति प्रस्तुत करें। अंतिम निर्णय के बाद ही भर्ती प्रक्रिया के अगले चरणों की घोषणा की जाएगी।