EOW Action: EOW takes major action in Chhattisgarh liquor scam...! Raids at 10 locations in Raipur, Bilaspur, and Durg... Watch the video hereEOW Action

रायपुर, 21 सितंबर। EOW Action : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग सहित प्रदेशभर में कुल 10 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है।

कहां-कहां हुई कार्रवाई?

खबरों के मुताबिक, इस कार्रवाई में शराब और कोयला कारोबारियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया। राजधानी रायपुर में शराब कारोबारी अवधेश कुमार यादव के आवास पर भी छापेमारी की गई, जहां काफी देर तक तलाशी अभियान चला।

रायपुर में 3 से 4 ठिकानों पर छापेमारी, जिसमें देवनगरी स्थित एक बड़े शराब कारोबारी का घर भी शामिल है। बिलासपुर व दुर्ग में प्रमुख शराब कारोबारियों और कथित बिचौलियों के ठिकानों पर भी दबिश दी गई। इस तरह प्रदेश में 10 से अधिक लोकेशन पर कार्रवाई जारी।

दस्तावेजों की गहन जांच

EOW की टीमें संबंधित ठिकानों पर मौजूदा दस्तावेज, लेन-देन का रिकॉर्ड, बैंक स्टेटमेंट और डिजिटल डाटा की गहन जांच कर रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान कुछ अहम कागजात और डिजिटल साक्ष्य भी बरामद हुए हैं, जो शराब घोटाले की परतें खोल सकते हैं।

शराब घोटाले से जुड़े अहम सुराग मिलने की उम्मीद

इस घोटाले में पहले भी कई अधिकारियों और कारोबारियों के नाम सामने आ चुके हैं। EOW को शक है कि घोटाले में करोड़ों रुपये की अवैध कमाई, टैक्स चोरी और फर्जी बिलिंग जैसी गतिविधियों को अंजाम दिया गया है। आज की छापेमारी के बाद और भी बड़े नाम सामने आने की संभावना है।

About The Author

You missed