VIP Road: Big news! The center of VIP Road will remain one-way...it will only be used for Mana Airport...use the service road to return to the city...a fine of this amount for violating the order.VIP Road

रायपुर, 21 सितंबर। VIP Road : रायपुर शहर के व्हीआईपी रोड पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने एक बड़ा ट्रैफिक सुधारात्मक कदम उठाया है। सोमवार, 22 सितंबर 2025 से व्हीआईपी रोड का मध्य मार्ग (Central Lane) अब सिर्फ माना विमानतल (Airport) जाने वाले वाहनों के लिए वन-वे (एकांगी मार्ग) रहेगा।

शहर की ओर लौटने वाले वाहनों को अब सिर्फ सर्विस रोड का उपयोग करना होगा। आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ई-चालान जारी कर ₹2500 तक का जुर्माना वसूला जाएगा।

दुर्घटनाओं के आंकड़े और कारण

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, बीते 20 महीनों में व्हीआईपी रोड पर 55 दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें 16 लोगों की मौत और 59 घायल हुए हैं। मुख्य वजह रही, तेज रफ्तार, ओवरटेक की जल्दबाज़ी और डिवाइडर वाले मध्य मार्ग पर दोतरफा ट्रैफिक।

मध्य मार्ग रहेगा केवल एयरपोर्ट के लिए आरक्षित

व्हीआईपी मार्ग पर श्रीराम मंदिर से लेकर नवा रायपुर एयरपोर्ट तक तीन लेन हैं, मध्य मार्ग (Central Lane), बाईं ओर सर्विस रोड और दाईं ओर सर्विस रोड। अब से केवल मध्य मार्ग का प्रयोग एयरपोर्ट की ओर जाने वाले वाहन ही कर सकेंगे। शहर लौटने वाले यात्रियों को फुंडहर, टेमरी और माना पीटीएस होते हुए सर्विस रोड का प्रयोग करना अनिवार्य होगा।

यह निर्णय कब और क्यों लिया गया?

दिनांक 10 सितंबर 2025 को कलेक्टर रायपुर की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में इस निर्णय को अंतिम रूप दिया गया। इसके बाद नगर निगम, परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम ने मार्ग का निरीक्षण किया।

कैमरों से होगी निगरानी, ई-चालान की कार्रवाई

वन-वे नियमों की निगरानी के लिए निम्न स्थानों पर Wrong Way Detection Cameras लगाए गए हैं, माना एयरपोर्ट तिराहा, पीटीएस चौक, ग्राम टेमरी, ग्राम फुंडहर और मौल श्री विहार है। रॉन्ग साइड से मध्य मार्ग में प्रवेश करने पर मोटरयान अधिनियम की धारा 179 व 184 के तहत ₹2500 का ई-चालान किया जाएगा।

संकेतक बोर्ड और नागरिकों से अपील

ट्रैफिक नियमों (VIP Road) की जानकारी के लिए सभी प्रमुख चौराहों और प्रवेश बिंदुओं पर संकेतक बोर्ड लगाए जा रहे हैं।
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है, मध्य मार्ग का उपयोग केवल माना विमानतल जाने के लिए करें। शहर वापसी हेतु सर्विस रोड का उपयोग करें। नियम उल्लंघन पर पुलिस कार्रवाई और आर्थिक दंड का सामना करना पड़ सकता है।

About The Author

You missed