Swami Vivekananda Airport : रायपुर ब्रेकिंग…! एयरपोर्ट रोड पर 2 दर्जन से अधिक ट्रॉली बैग लावारिस हालत में मिले…हड़कंप मौके पर पुलिस और डॉग स्क्वॉड…यहां देखें Video

रायपुर, 22 सितंबर। Swami Vivekananda Airport : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एयरपोर्ट रोड पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब सड़क किनारे 30 से ज्यादा ट्रॉली बैग लावारिस हालत में पड़े मिले। सभी बैग खुले हुए थे और कुछ बैगों में कट लगे हुए पाए गए, जिससे उनकी मौजूदगी और भी संदिग्ध मानी गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और डॉग स्क्वॉड की टीम पहुंची और पूरे इलाके की सघन जांच की गई। शुरुआती जांच में कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
हालांकि, फॉरेंसिक टीम ने कुछ बैगों से सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन बैगों में पहले क्या रखा गया था और इन्हें वहां क्यों फेंका गया।
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आसपास के क्षेत्रों से गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल जरूर है, लेकिन पुलिस ने नागरिकों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, और जल्द ही इसकी सच्चाई सामने लाई जाएगी।