Reply to Naxalite Letter: Stop civilian killings...deactivate IEDs wherever they are placed...and if you cannot remove them, inform the camps...Listen to the Deputy CM here in the videoReply to Naxalite Letter

रायपुर, 22 सितंबर। Reply to Naxalite Letter : नक्सलियों की ओर से सरकार को भेजे गए हालिया पत्र पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कड़ा रुख अपनाते हुए साफ संदेश दिया है कि बातचीत या किसी भी प्रकार की पहल से पहले सिविलियन किलिंग और IED हमले पूरी तरह बंद होने चाहिए।

डिप्टी सीएम ने कहा, बस्तर में जहां भी IED बिछाए गए हैं, उन्हें या तो नक्सली खुद हटाएं या फिर सुरक्षा बलों को सूचना दें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि नक्सली खुद से IED नहीं हटा सकते, तो कैंपों में जानकारी दी जाए, जिससे सुरक्षा बल उन विस्फोटकों को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर सकें।

विजय शर्मा ने दो टूक कहा कि सरकार तब तक कोई संवाद या प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ाएगी, जब तक नक्सली अपनी ओर से ये जमीनी स्तर पर ठोस पहल नहीं करते। उनका कहना है कि, नक्सली अगर ईमानदारी से शांति चाहते हैं तो उन्हें पहले हिंसा और जनहानि रोकनी होगी।

यह बयान ऐसे समय आया है जब नक्सलियों ने (Reply to Naxalite Letter) राज्य सरकार को पत्र लिखकर संवाद और कुछ शर्तों पर विचार की बात की थी। अब देखना होगा कि नक्सली इस चुनौतीपूर्ण रुख का क्या जवाब देते हैं।

About The Author

You missed