छत्तीसगढ

Naan Scam : रिटायर्ड IAS आलोक शुक्ला कोर्ट में सरेंडर के बाद गिरफ्तार…! 28 दिन की रिमांड की मांग…अनिल टुटेजा की भी जल्द पेशी संभव Video

रायपुर, 22 सितंबर। Naan Scam : बहुचर्चित नान (नागरिक आपूर्ति निगम) घोटाले में फंसे पूर्व मुख्य सचिव और रिटायर्ड IAS अधिकारी आलोक शुक्ला ने आज ईडी की विशेष कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट द्वारा सरेंडर आवेदन स्वीकार किए जाने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

शुक्ला इस घोटाले के समय नान के चेयरमैन थे और उन पर गंभीर वित्तीय अनियमितताओं में संलिप्त होने का आरोप है। साथ ही इस मामले में एक अन्य रिटायर्ड IAS अधिकारी अनिल टुटेजा, जो उस समय नान के सचिव थे, उनकी भी गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है। चूंकि टुटेजा पहले से ही जेल में बंद हैं, इसलिए ईडी ने आज सुबह प्रोडक्शन वारंट के लिए आवेदन दिया है ताकि उन्हें कोर्ट में पेश किया जा सके।

ईडी के वकील सौरभ पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि एजेंसी ने 28 दिन की रिमांड के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई है। गिरफ्तार आरोपियों को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की जाएगी।

मामले की सुनवाई और जांच सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूरी तरह विधिवत प्रक्रिया के तहत की जा रही है। नान घोटाला राज्य का एक बड़ा प्रशासनिक और भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला रहा है, जिसमें करोड़ों रुपये के गबन, रिश्वतखोरी और अनुचित लाभ लेने के आरोप शामिल हैं।

अब सबकी नजरें कोर्ट में अगली सुनवाई और टुटेजा (Naan Scam) की पेशी पर टिकी हैं, जिससे आगे की जांच की दिशा तय होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button