Appointed Observers: 17 central observers have been appointed for the Congress organizational elections! The process of selecting district presidents has accelerated... See the list here.Appointed Observers

रायपुर, 22 सितंबर। Transfer News : छत्तीसगढ़ के वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने 11 वन अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है। इस नई तबादला सूची में राज्य के विभिन्न जिलों के डीएफओ और अन्य महत्वपूर्ण पदों पर पदस्थ अधिकारियों के नाम शामिल हैं।

जारी आदेश के अनुसार, कोरबा जिले के डीएफओ का कार्यभार अब प्रेमलता यादव को सौंपा गया है। वे अब कोरबा जिले में वन विभाग की प्रमुख जिम्मेदारी संभालेंगी।

वन विभाग के इस फेरबदल को प्रशासनिक दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है, क्योंकि कई जिलों में वन संरक्षण, अवैध कटाई, जंगलों की निगरानी और वन्यजीव प्रबंधन से जुड़े मुद्दे लंबे समय से चर्चा में हैं।

सूत्रों के अनुसार, इस तबादला आदेश का उद्देश्य विभागीय कार्यों को अधिक प्रभावी और जवाबदेह बनाना है। राज्य शासन ने संबंधित अधिकारियों को नवीन पदस्थापना स्थल पर जल्द कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।

वन विभाग द्वारा जारी पूरी तबादला सूची में शामिल अन्य अधिकारियों के नाम और जिलों की जानकारी जल्द ही विभागीय पोर्टल पर अपलोड की जाएगी।

About The Author

You missed