राजनीती

State General Secretary : छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस में गुलजेब अहमद बने नए संगठन महामंत्री…यहां देखें

रायपुर, 25 सितंबर। State General Secretary : छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने आज एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए प्रदेश महासचिव गुलजेब अहमद को संगठन महामंत्री की नई जिम्मेदारी सौंपी है। यह नियुक्ति प्रदेश प्रभारी अमित पठानिया एवं प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा की अनुशंसा पर की गई, जिसे राष्ट्रीय प्रभारी कृष्ण अल्लावरु एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भान चिब ने स्वीकृति दी।

नव नियुक्त मंत्री का बयान

गुलजेब अहमद ने संगठन द्वारा जताए गए विश्वास पर आभार व्यक्त करते हुए कहा, यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस में संगठन महामंत्री के रूप में सेवा का अवसर मिला। मैं पूरी निष्ठा, ईमानदारी और ऊर्जा के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करूंगा।

उन्होंने यह भी कहा कि वे संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाने में अपनी पूरी ताकत झोंकेंगे और युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित कर संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।

छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि वह भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों और महंगाई-बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर संघर्ष जारी रखेगी। संगठन का कहना है कि गुलजेब अहमद के नेतृत्व में युवा कांग्रेस और अधिक सक्रियता के साथ जनता की आवाज़ बनकर उभरेगी।

गुलजेब अहमद का अनुभव और ऊर्जा का संगम

गुलजेब अहमद का संगठनात्मक अनुभव, जनसंपर्क क्षमता और युवाओं के बीच लोकप्रियता उन्हें इस जिम्मेदारी के लिए उपयुक्त बनाती है। युवा कांग्रेस को उम्मीद है कि उनकी नियुक्ति से पार्टी को आगामी आंदोलनों और अभियानों में नया जोश मिलेगा। गुलजेब अहमद की नियुक्ति के साथ ही छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने यह संकेत दे दिया है कि आगामी समय में संगठन और भी आक्रामक, संगठित और ज़मीन से जुड़ा होगा। युवा शक्ति को लामबंद कर भाजपा के खिलाफ जनसंघर्ष तेज करना संगठन का मुख्य उद्देश्य रहेगा।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button