State Weather: Balod district on red alert! Heavy rain exceeding 15 mm/hr is expected... See departmental alert here.State Weather

रायपुर, 25 सितम्बर। Weather in the State : राज्य में मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस चेतावनी के तहत बालोद ज़िले में 15 मिमी/घंटा से अधिक भारी वर्षा और गरज-चमक के साथ तेज़ बौछारों की संभावना जताई गई है।

बालोद ज़िला में रेड अलर्ट

बालोद जिले में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिले में मध्यम गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है। संभावित वर्षा दर: 15 मिमी प्रति घंटा या उससे अधिक है। स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।

9 ज़िलों में ऑरेंज अलर्ट

इन जिलों में अगले कुछ घंटों तक गरज-चमक के साथ मध्यम वर्षा होने की संभावना है, जिसमें कोरबा, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी. दुर्ग, राजनांदगांव, एमएमएसी (महासमुंद), केसीजी (कांकेर) और कबीरधाम शामिल है। इस दौरान अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें। पेड़ या बिजली के खंभों के नीचे शरण न लें। जलजमाव वाले इलाकों से बचें। प्रशासन और स्थानीय रेडियो/समाचार माध्यमों से अपडेट लेते रहें। मौसम विभाग ने यह अलर्ट अगले 3 घंटों के लिए प्रभावी बताया है, और स्थिति के अनुसार इसे अपडेट किया जाएगा।

About The Author

You missed