ED action in Chhattisgarh: ED raids Raipur and Bilaspur...! Action against real estate traders... Raheja Group, Meenakshi Sales and Sultania Group tightened.ED action in Chhattisgarh

रायपुर/बिलासपुर, 26 सितंबर। ED Action in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर और बिलासपुर में एक साथ छापेमारी की कार्रवाई शुरू की है। इस बार ईडी का फोकस रियल एस्टेट और कारोबारी जगत से जुड़े नामी समूहों पर रहा।

रायपुर में रहेजा ग्रुप के ठिकानों पर ईडी की दबिश

राजधानी रायपुर के जवाहर मार्केट क्षेत्र स्थित रहेजा ग्रुप के संचालक संजय रहेजा के घर और दफ्तर पर ईडी की टीम ने सुबह-सुबह छापा मारा। अधिकारियों ने घर और ऑफिस में मौजूद वित्तीय दस्तावेज, लेन-देन की फाइलें और डिजिटल डाटा खंगालना शुरू किया। कार्रवाई को लेकर आसपास के क्षेत्र में हलचल मच गई।

बिलासपुर में मीनाक्षी सेल्स और सुल्तानिया ग्रुप के परिसरों में रेड

बिलासपुर में ईडी की टीम ने मीनाक्षी सेल्स और सुल्तानिया ग्रुप के ठिकानों पर दबिश दी। क्रांति नगर क्षेत्र में दो गाड़ियों में पहुंची टीम ने घर और ऑफिस की गहन तलाशी ली। बताया जा रहा है कि ईडी को संभावित संदिग्ध लेन-देन और विदेशी फंडिंग से संबंधित महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है।

क्या है मामला?

सूत्रों के अनुसार, इन रियल एस्टेट और कारोबारी समूहों के वित्तीय लेन-देन, टैक्स कंप्लायंस, और कथित हवाला नेटवर्क की जांच की जा रही है। काले धन के निवेश, बेनामी संपत्ति, और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े पहलुओं पर नजर है। हालांकि, ईडी की ओर से इस रेड को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

पिछले कुछ महीनों से जारी है ईडी का अभियान

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई (ED action in Chhattisgarh) बीते कुछ महीनों से लगातार जारी है। इससे पहले भी राज्य के कई प्रभावशाली नेताओं, वरिष्ठ अधिकारियों और प्रमुख कारोबारियों पर छापेमारी हो चुकी है।

विशेष रूप से खनन, कोयला परिवहन, शराब घोटाले और जमीन खरीदी जैसे मामलों में ईडी पहले ही कई गिरफ्तारियां और संपत्ति जब्ती कर चुकी है।

About The Author